Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य समय-समय पर अपनी चाल में बदलाव करते रहते हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, सूर्य देव 12 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के इस गोचर का चार राशि वालों को विशेष लाभ होगा. आइए जानते हैं सूर्य-गोचर से क्या कुछ लाभ होने वाला है.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा गया है. इसके अलावा सूर्य देव को आत्मा, प्रतिष्ठा, सम्मान, ऐश्वर्य, प्रशासनिक कार्य और धन का कारक माना गया है. ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने अपनी चाल बदलते हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कहते हैं कि जब कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है तो जीवन में उच्च पद और सम्मान मिलता है. जबकि, जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह शुभ स्थिति में नहीं होता है, उन्हें जीवन में नौकरी-कारोबार और स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सूर्य के गोचर से किन 4 राशि वालों की तकदीर बदल सकती है.
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य का गोचर मेष राशि वालों 11वें भाव में होगा. ऐसे में सूर्य के शुभ प्रभाव से सरकारी क्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिलेगी. सूर्य-गोचर की अवधि में फिजूलखर्च पर नियंत्रण रहेगा. इसके अलावा नौकरी और व्यापार में तागड़ा लाभ होगा. सूर्य-गोचर की पूरी अवधि में मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. सामाजिक प्रतिष्ठा मं वृद्धि होगी.
सूर्य देव इस राशि वालों के 10वें भाव में प्रवेश करने वाले हैं. कुंडली में सूर्य की ऐसी स्थिति से नौकरी में खूब तरक्की होगी. इसके साथ ही आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. व्यापार करने वालों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा. इस दौरान मुनाफा प्राप्ति के कई अवसर प्राप्त होंगे. कारोबारियों को इस दौरान जमकर आर्थिक लाभ होगा. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है.
सूर्य देव इस राशि वालों के 9वें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के इस गोचर से मिथुन राशि वालों को कारोबार में धन लाभ प्राप्त होगा. वहीं, नौकरीपेशा जातकों को करियर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगा. पैतृक संपत्ति में इजाफा होगा. नौकरी की तलाश करने वालों को इस दौरान अच्छा अवसर प्राप्त होगा. शादीशुदा जातकों को सूर्य-गोचर की अवधि में पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
सूर्य देव इस राशि वालों के 12वें भाव में प्रवेश करेंगे. ऐसे में सूर्य के इस गोचर से कन्या राशि वालों की आमदनी में इजाफा होगा. इस दौरान हर कार्य में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. कड़ी मेहनत से तरक्की हासिल करेंगे. कारोबार में आर्थिक लाभ के कई योग बनेंगे. निवेश से अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों की तरक्की होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़