'स प क' के कारण संकट में आई AAP, हो गया सूपड़ा साफ
Advertisement
trendingNow12637810

'स प क' के कारण संकट में आई AAP, हो गया सूपड़ा साफ

New Delhi Election Result: दिल्ली में भाजपा ने आप के किले को ध्वस्त कर दिया. भाजपा की लहर में कई बड़े चेहरे धराशाई हो गए. इस हार की वजह क्या है आइए जानते हैं. 

'स प क' के कारण संकट में आई AAP, हो गया सूपड़ा साफ

New Delhi Election Result: हरियाणा, महाराष्ट्र से चली भाजपा की सुनामी दिल्ली में भी देखने को मिली. भाजपा की लहर में कई शेर धराशाई हो गए. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट बचा पाने में नाकाम रहे. नई दिल्ली सीट पर भी भाजपा ने भगवा लहराया है. मोहल्ला क्लिनिक, फ्री बस सेवा, 200 यूनिट फ्री बिजली और चुनावी मैदान में तमाम घोषणाएं भी आप को जीत नहीं दिला पाई. भाजपा की प्रचंड जीत और आप की हार के पीछे की वजह साबित हुई 'स प क'. जानिए क्या है ये फैक्टर. 

टूटीं सड़कें 
'स प क' फैक्टर में स का मतलब है, सड़कें. राजनीतिक जानकारों की मानें तो दिल्ली में आप की हार की वजह में टूटी सड़कें काफी ज्यादा असरदार रहीं. लगातार ऐसी खबरें सामने आती रहीं जिसमें सड़कों की बदहाली दिखाई गई थी. बारापुला, रानी झांसी फ्लाईओवर सहित कई अन्य फ्लाईओवरों पर गड्ढे की समस्या से लोगों को परेशानी होती थी. इसके अलावा भजनपुरा से लेकर यमुना विहार तक मेट्रो द्वारा बनाए जा रहे डबल डेकर फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर भयंकर गड्ढे थे. जिस पर चलना लोगों का दूभर था. इसके अलावा कई सड़कों पर पानी भी जमा था. स्वाती मालीवाल ने भी सड़कों पर पानी भरे रहने की वजह से आप पर निशाना साधा था. ऐसे में हार की वजह सड़कों को भी माना जा रहा है. 

पानी की समस्या 
दिल्ली में साफ पानी एक बड़ी समस्या बनी हुई थी. यमुना के पानी से लेकर पीने के पानी तक लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था. भाजपा ने यमुना के पानी के मुद्दे पर लगातार आप पर निशाना साधती आई थी. आम आदमी पार्टी की बात करें तो यमुना के गंदे पानी को साफ करने का एक बड़ा वादा पार्टी ने किया था. लगातार सत्ता पाने के बावजूद भी आप ऐसा नहीं कर पाई. यमुना के गंदे पानी के अलावा कई घरों में पीने का साफ पानी नहीं मिल पाया, जिसका नुकसान आम आदमी पार्टी को हुआ और भाजपा इस मुद्दे को भुनाते हुए जीत हासिल की. 

 

फैला कूड़ा 
दिल्ली में जगह- जगह पर फैला कूड़ा लोगों के लिए समस्या का विषय बना रहा. इसकी वजह से आने- जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. भाजपा ने इस मुद्दे पर विशेषकर जोर दिया और आम आदमी पार्टी को इसका नुकसान हुआ. गाजीपुर में कूड़े की वजह से आस- पास रहने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रों में कूड़े की समस्या बीते दिनों बनी थी. बदबू से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा था. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ट्रक भरकर कूड़ा डलवाया था. इसके अलावा बता दें कि 11,300 टन कूड़ा तीनों लैंडफिल साइटों पर पहुंचता है, लेकिन 9,700 टन ही निस्तारित हो पाता है. हर दिन 3,300 टन कूड़ा बिना निस्तारण के रह जाता है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. चुनाव में ये मुद्दा काफी ज्यादा हावी रहा और आप की हार की वजह में ये भी शामिल रहा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news