Rajkumar Rao And Patralekha at Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में दुनिया भर से लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे है. वहीं फिल्मी और टीवी की दुनिया से भी तमाम हस्तियां स्नान के लिए और आशीर्वाद लेने पहुंच रही हैं. इस बीच एक और एक्टर संगम पहुंचा और बिल्कुल साधारण तरीके से संगम में डुबकी लगाई. आप भी देखें फोटो..
चलिए आपको बता देते हैं कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं. बॉलीवुड के फेमस अभिनेता और पिछले साल स्त्री 2 से तबाड़तोड़ कमाई कर चुके राजकुमार राव अपनी पत्नी संग प्रयागराज पहुंचे हैं. जिसकी कई सारी फोटो और वीडियो एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इन फोटो में वो बिल्कुल साधारण एक आम जनता की तरह नजर आ रहे हैं.
इस दौरान उनके साथ साध्वी भगवति सरस्वती मौजूद रहीं, जिन्होंने राजकुमार और पत्रलेखा को विधि-विधान से पवित्र स्नान कराया और संगम में पूजा कराई. इसके साथ ही अभिनेता ने यहां पहुंचकर ऋषिकेश के प्रसिद्ध धार्मिक गुरु परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वति से भी मुलाकात की. वहीं, परमार्थ निकेतन ने राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ मुलाकात और महाकुंभ यात्रा की कुछ फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि परमार्थ निकेतन महाकुंभ कैंपसाइट में परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वतीजी के पवित्र आशीर्वाद के साथ-साथ पूज्या साध्वी भगवती सरस्वतीजी के साथ विशेष संगम स्नान के साथ परमार्थ निकेतन महाकुंभ कैंपसाइट में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा और दिव्य योगिनी इरा त्रिवेदीका स्वागत करना अद्भुत है.
फोटो की बात करें तो, सभी फोटो में कपल बिल्कुल साधारण कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखी है तो वहीं एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है. इस लुक को देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे. यूजर लिख रहे करोड़ों का मालिक और कोई शो-ऑफ नहीं.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मैं संगम में डुबकी लगाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. हम पहले भी यहां आ चुके हैं. मैं और मेरी पत्नी मां गंगा से बहुत प्यार करते हैं. आगे अपनी ठहरने की जगह के बारे में बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया, 'हम स्वामी जी के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम में रह रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़