New Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. भाजपा और आप के अलावा किसी पार्टी का खाता नहीं खुला है. बसपा और माकपा का बहुत बुरा हाल हुआ है. इन पार्टियों से ज्यादा नोटा को वोट मिले हैं.
Trending Photos
New Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. भाजपा की प्रचंड जीत से कई पार्टियों का अस्तित्व खतरे में आ गया है. दिल्ली में भाजपा और आदमी पार्टी की अलावा तीसरी किसी पार्टी का खाता तक नहीं खुला. एक समय देश भर में चर्चित रहने वाली बहुजन समाज पार्टी और माकपा को नोटा से भी कम वोट मिले.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के शनिवार दोपहर एक बजे तक आए नतीजों और रुझानों से आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं ने दो राष्ट्रीय पार्टियों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की तुलना में ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) के विकल्प को प्राथमिकता दी. चुनाव आयोग की ओर से दोपहर के समय जारी आंकड़ों से पता चला कि नोटा के विकल्प को 0.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वरीयता दी, जबकि बहुजन समाज पार्टी को 0.55 प्रतिशत और माकपा को 0.01 प्रतिशत वोट मिले.
बसपा और माकपा दोनों ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टियां हैं. कांग्रेस, भाजपा, आप और नेशनल पीपुल्स पार्टी अन्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल हैं. आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और जनता दल (यूनाइटेड) को क्रमश: 0.01 प्रतिशत और 0.53 फीसदी वोट मिले.
बसपा की बात करें तो उत्तर प्रदेश में एक समय इस पार्टी का जनाधार था. बसपा सुप्रीमो मायावती कई बार यूपी से सीएम बनीं थीं. लेकिन लगातार इस पार्टी का स्तर गिरता जा रहा है. मध्य प्रदेश चुनाव में भी देखा गया था कि बसपा का सूपड़ा साफ हो गया था. दिल्ली में आलम ये रहा कि इस पार्टी से ज्यादा नोटा को तवज्जो दी गई.
हार गए केजरीवाल
इस बार के विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज धराशाई हो गए. नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के प्रवेश साहिब सिंह 4089 वोटों से चुनाव जीत गए. उन्होंने AAP के अरविंद केजरीवाल को हराया है. प्रवेश को कुल 30088 वोट मिले जबकि केजरीवाल ने 25999 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित रहे. उन्हें 4568 वोट मिले. संदीप दीक्षित ने ट्वीट कर अपनी शर्मनाक हार स्वीकार कर भी ली है. केजरीवाल ने भी हार स्वीकार करते हुए वीडियो जारी किया है. (भाषा)