Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों JDU और LJPRV के लिए छोड़ी थी. इनमें बुराड़ी JDU और देवली चिराग पासवान के खाते में गई थी. आइए जानते हैं इन दोनों सीटों के नतीजे.
Trending Photos
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी है. लेकिन सत्ता परिवर्तन के संकेत साफ हो चुके हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बढ़त मिली हुई है. सत्ता की कुर्सी की रेस में आम आदमी पार्टी काफी पीछे चल रही है. आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिलती हुई नजर आ रही हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में फिर से 0 सीट है.
सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि दिल्ली की कई हाई प्रोफाइल सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत AAP के बड़े चेहरों को हार का सामना पड़ा है.
बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में दो सीट बुराड़ी (Burari Election Result) और देवली (Deoli Election Result) को अपने सहयोगी पार्टियोंज जनता दल यूनाइटेड (JDU) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (R) के लिए छोड़ी थी. चलिए जानते हैं कि आखिर इन सीटों पर जनता ने किस पर भरोसा जताया है.
JDU और LJPRV कैंडिडेट्स का क्या हुआ?
सीट बंटवारे में बुराड़ी विधानसभा सीट JDU और देवली सीट एलजेपी (रामविलास) के खाते में आई थी. JDU ने बुराड़ी सीट से शैलेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि देवली सीट से एलजेपी (रामविलास) के दीपक तंवर पर दांव खेला था.
इन दोनों ही सीटों पर BJP की सहयोगी पार्टियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, देवली सीट पर AAP कैंडिडेट ने जीत हासिल कर ली है, जबकि बुराड़ी सीट पर भी AAP कैंडिडेट संजीव झा ने 15वें राउंड तक अपनी बढ़त को बरकरार रखा है.
देवली से प्रेम चौहान की जीत
देवली सीट से आप उम्मीदवार प्रेम चौहान 36680 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है.प्रेम चौहान को कुल 86889 मत मिले, जबकि बीजेपी के दीपक तंवर को 50209 मत मिले. कांग्रेस के राजेश चौहान को 12211 वोट मिले.
बुराड़ी से संजीव झा आगे
वहीं, बुराड़ी से संजीव झा 14933 वोटों से बढ़त बना रखी है. वहीं, JDU के शैलेंद्र कुमार पीछे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के मंगेश त्यागी 12297 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पिछला जनादेश
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में बुराड़ी सीट से आप के AAP के संजीव झा ने ही 139598 वोटों से जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां JDU कैंडिडेट शैलेंद्र को 51440 वोट मिले थे. वहीं, देवली से AAP कैंडिडेट प्रकाश जरवाल ने 92575 वोटों से जीत हासिल की थी. थे.