Best Tyres in India: गाड़ी आप चाहें कितनी भी महंगी खरीद लो, अगर आपने अपनी गाड़ी के लिए अच्छी क्वालिटी के टायर्स नहीं खरीदें तो ये आपकी गाड़ी के लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा. अच्छी क्वालिटी का टायर आपकी गाड़ी को स्पीड के साथ-साथ आपको सुरक्षा भी मुहैया कराता है. भारत में भी बहुत सी कंपनियाँ हाई क्वालिटी वाले टायर्स बेच रही है, जो स्पीड के साथ सुरक्षा और परफार्मेंस भी प्रदान करती हैं. यहां हम आपको भारत में बिकने वाली पांच सबसे बेहतरीन टायर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
Michelin के टायर्स हाई क्वालिटी, स्थिरता और बेहतरीन ग्रिप के लिए फेमस हैं. Pilot Sport 4 खासतौर पर स्पीड और सटीक हैंडलिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह गीली और सूखी दोनों सड़कों पर बेहतरीन ब्रेकिंग और हैंडलिंग मुहैया कराता है.
Bridgestone के Turanza T005 टायर सुरक्षा, आराम और प्रदर्शन का बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं. ये टायर्स खास तौर से शहरी क्षेत्रों और हाइवे पर ड्राइविंग के लिए बनाए गए हैं.
Apollo Alnac 4G टायर्स भारतीय बाजार में एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. ये टायर्स खास तौर से गीली सड़कों पर अच्छी ग्रिप मुहैया कराते हैं, और ड्राइविंग के दौरान आरामदायक एक्सपीरिएंस देते हैं.
Goodyear Assurance Triplemax 2 टायर्स खास तौर से एंटी-हाइड्रोप्लानिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे गीली सड़कों पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है. ये टायर्स लंबी दूरी और हाई क्वालिटी के लिए फेमस हैं.
Continental ContiSportContact 5 स्पीड और सुरक्षा के लिए बेहतरीन टायर हैं ये टायर्स हाई क्वालिटी और हाई-स्पीड स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं. इनकी ग्रिप और ब्रेकिंग तेज स्पीड में भी काफी प्रभावी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़