CEC selection process: राजीव कुमार को मई 2022 में सीईसी के रूप में नियुक्त किया गया था. तब से उनकी निगरानी में कई चुनाव कराए जा चुके हैं. अब जल्द ही देश को नया चुनाव आयुक्त मिलने की खबरें सामने आ रही हैं
Trending Photos
New CEC: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होंगे. उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक आगामी सोमवार को हो सकती है. हालांकि बैठक की निश्चित तारीख की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि नए चुनाव आयुक्त के चयन की प्रकिया जल्द पूरी होने के आसार हैं, क्योंकि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं अगले साल उनके कंधों पर पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और असम में चुनाव कराने की जिम्मेदारी निभानी है.
कैसे होगा सीईसी का चुनाव?
नए चुनाव आयुक्त के चयन के लिए बनी कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे. ये प्रक्रिया सीईसी और ईसी के चयन को नियंत्रित करने वाले नए कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले शुरू होगी. आलोचकों का कहना है कि यह कानून केंद्र को प्रक्रियाओं में बढ़त देता है. आपको बताते चलें कि वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हैं, जो मंगलवार को पद छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें- नीतीश, नायडू और चिराग को क्या राजधर्म याद दिला रहे ओवैसी? एक साथ तीनों को घेर लिया
कैसा रहा राजीव कुमार का कार्यकाल?
राजीव कुमार को मई 2022 में सीईसी के रूप में नियुक्त किया गया था. तब से उनकी निगरानी में कई चुनाव कराए जा चुके हैं. बड़ी उपलब्धियों की बात करें तो 2024 का आम चुनाव और एक दशक से अधिक समय बाद जम्मू-कश्मीर का हुआ पहला विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने को उनकी बड़ी कामयाबी माना गया.
2023 का कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनाव जिसमें कांग्रेस सत्ता में लौटी. वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनावों में बीजेपी ने बाजी मारी. उनका आखिरी असाइनमेंट दिल्ली विधानसभा का चुनाव था जिसे उन्होंने सकुशल संपन्न कराया. (ANI)