PM Awas Yojana: खुशखबरी! 2024 में आवासहीन परिवारों को मिलेगा पक्का मकान, सर्वे शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2596597

PM Awas Yojana: खुशखबरी! 2024 में आवासहीन परिवारों को मिलेगा पक्का मकान, सर्वे शुरू

Pradhan Mantri Awas Yojana: लाभुकों के चयन के बाद योग्य लोगों को पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिया जाएगा. इसे लेकर लोगों में खुशी है. सरकार की इस पहल से गरीब परिवारों, खासकर जिनके पास पक्का मकान नहीं है उनमें उम्मीद जगी है कि अब उन्हें भी पक्का मकान मिलेगा.

PM Awas Yojana: खुशखबरी! 2024 में आवासहीन परिवारों को मिलेगा पक्का मकान, सर्वे शुरू

पटना: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सरकार ने योग्य लाभुकों के सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया है. यह प्रक्रिया 10 जनवरी से प्रारंभ हुई है और 31 मार्च तक चलेगी. इस योजना का उद्देश्य उन आवासहीन गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, जिन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है.

जानकारी के अनुसार सर्वेक्षण में ऐसे व्यक्तियों का चयन किया जा रहा है जिनके पास अपना पक्का घर नहीं है और जिनका नाम पहले से प्रतीक्षा सूची में दर्ज नहीं है. चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और इसमें लाभुकों के जिओ टैगिंग का भी प्रावधान है. इसके बाद, चयनित लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार 6 साल बाद इस तरह का सर्वेक्षण किया जा रहा है. पिछली प्रतीक्षा सूची वित्तीय वर्ष 2018-19 में तैयार की गई थी. नए सर्वेक्षण के साथ, सरकार ने एक बार फिर से उन परिवारों की मदद करने का प्रयास शुरू किया है, जो अब तक पक्के मकान के इंतजार में थे.

इसके अलावा वसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में इस कार्य को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है. यहां पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य और आवास योजना के कर्मी सक्रिय रूप से लाभुकों के चयन में जुटे हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना का लाभ केवल योग्य और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे. सरकार की इस पहल से गरीब तबके के लोगों में उम्मीद जगी है. जिन परिवारों के पास अब तक पक्का मकान नहीं था, वे इस योजना के माध्यम से अपने घर का सपना पूरा होते देख रहे हैं. सर्वेक्षण के बाद योग्य लाभुकों की सूची तैयार की जाएगी और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा. यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी पहलों में से एक है, जो गरीब और आवासहीन परिवारों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्रदान करती है. यह कदम न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में आवास संकट को कम करेगा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी सहायक होगा.

इनपुट- सुभाष चंद्रा

ये भी पढ़िए-  'संपत्ति कर' नहीं देने वाले 491 लोगों पर प्रशासन सख्त, 13 जनवरी से शुरू होगी कुर्की

Trending news