Katihar Police: पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये अपराधी पहले भी लूटपाट और अन्य अपराधों में शामिल रहे हैं.
Trending Photos
कटिहार: कटिहार जिले में स्वर्ण व्यवसायी गुलजार अहमद से लूटे गए सोने और चांदी से भरे बैग की घटना को पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया. कटिहार पुलिस कप्तान वैभव शर्मा की निगरानी में गठित एक विशेष टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और कई स्थानों पर छापेमारी के बाद इस मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार घटना सेमापुर थाना क्षेत्र की है, जहां ज्वेलरी व्यवसायी गुलजार अहमद कालिकापुर हाट से अपनी दुकान बंद कर सोने और चांदी से भरा बैग लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और और बंदूक की नोक पर बैग लूट लिया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने आधुनिक तकनीकों और अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए इस मामले को सुलझाया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पचास ग्राम सोना, लगभग चार किलो चांदी, चार मोबाइल फोन और नगद 940 रुपए बरामद किए गए.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ये अपराधी पहले भी लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि यह सफलता उनकी टीम के समर्पण और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. गुलजार अहमद ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि इतनी जल्दी उनके आभूषण और नकदी वापस मिलना उनके लिए बड़ी राहत है. यह घटना पुलिस की सतर्कता और क्षमता का उदाहरण है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इससे अन्य अपराधों के सुराग भी मिल सकते हैं.
इनपुट- रंजन कुमार
ये भी पढ़िए- केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों का किया अपमान, भ्रष्टाचार का बनाय