Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2596524
photoDetails0hindi

Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण की मार झेल रहे लोग, बारिश, कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट जारी

Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है. न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज किया जा रहा है. बिहार में भीषण कड़के की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, 2 दिनों में ठंड और अधिक बढ़ने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. राज्य में पछुआ हवा चलने के कारण सुबह और शाम के समय अधिक ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

 

राज्य के 24 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

1/6
राज्य के 24 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा आज बिहार के 24 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें- शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई शामिल हैं.

 

ठंड बढ़ने की संभावना

2/6
ठंड बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा. 2 दिन बाद राज्य का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. जिससे राज्य में और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना है. 

 

बारिश होने की संभावना

3/6
बारिश होने की संभावना

राज्य में ठंड बढ़ने के साथ ही मौसम विभाग की ओर से 13 जनवरी को बक्सर, भोजपुरी समेत राज्य के 6 जिलों में बारिश होने की भी संभावना को जताया गया है. 

 

कई जिलों की हवा प्रदूषित

4/6
कई जिलों की हवा प्रदूषित

बिहार में जहां एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर बिहार के कई जिलों की जो हवा है वह काफी ज्यादा प्रदूषित हो गई है. राजधानी पटना की हवा भी काफी ज्यादा प्रदूषित हो गई है. 

 

पटना AQI

5/6
पटना AQI

पटना का AQI 285 तक पहुंच गया है. जिससे आम लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कतें हो रही है. हवा में धूल कण की मात्रा काफी अधिक है. पटना के गांधी मैदान इलाका में वायु प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा पाया गया है. 

नार्मल से ज्यादा कई जिलों का AQI

6/6
नार्मल से ज्यादा कई जिलों का AQI

बिहार के अन्य जिलों का AQI भी नार्मल से काफी ज्यादा दर्ज किया गया है. जिसमें- औरंगाबाद का AQI 158, भागलपुर का AQI 190, बेगूसराय का AQI 192, गया का AQI 206, मुजफ्फरपुर का AQI 191 और पूर्णिया का AQI 197 दर्ज किया गया है.  (इनपुट - शिवम कुमार के साथ)