Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट के लिए नीतीश सरकार का बड़ा कदम, संजय झा ने जताई खुशी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2596575

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट के लिए नीतीश सरकार का बड़ा कदम, संजय झा ने जताई खुशी

Darbhanga News: संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हमेशा से यह इच्छा रही है कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिले. यहां से उड़ान सेवाओं की शुरुआत 8 नवंबर 2020 को हुई थी.

 

Darbhanga News: नीतीश सरकार का बड़ा कदम, हवाई कनेक्टिविटी में होगा विस्तार

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल करने जा रहा है. बिहार सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 89.75 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 244.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. साथ ही, पूर्वी चंपारण स्थित रक्सौल हवाई अड्डे के विकास के लिए 139 एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतु 207.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की मुख्यमंत्री की इच्छा लंबे समय से रही है. 2020 में यहां उड़ान सेवाओं की शुरुआत के बाद से ही उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की बात कही थी. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी हाल ही में दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार और रनवे की लंबाई 12,000 फीट तक बढ़ाने की योजना को मंजूरी दी है. इसके लिए करीब 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी. इसके अलावा 52.65 एकड़ भूमि पर एक नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अक्टूबर 2024 में किया जा चुका है.

संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट का नेपाल और खाड़ी देशों के साथ सीधा कनेक्शन उत्तर बिहार के लाखों लोगों को लाभ पहुंचाएगा. यह एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत देश का सबसे सफल एयरपोर्ट बन चुका है और यहां यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर आने से उत्तर बिहार में पर्यटन, व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. मिथिला क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों और व्यावसायिक यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्र का विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.

ये भी पढ़िए- प्रशांत किशोर की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, अब BPSC ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

Trending news