Patna News: महात्मा गांधी सेतु पर एक यात्रियों से भरी बस में अचानक से भीषण आग लग गई. यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
जानकारी के मुताबिक यह CNG बस थी जो कि मुजफ्फरपुर से पटना आ रही थी. आशंका जताई जा रही है कि बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
पुल पर बस धू-धूकर जलने लगी. बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीर खड़े होकर इस घटना की वीडियो बनाने लगे.
राहगीरों ने इस घटना की जानकारी गंगा ब्रिज थानापुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया.
सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 14 के निकट यात्री बस में अचानक आग लगने की सूचना मिली थी.
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. बस की आग बुझा दी हई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़