Bihar Politics: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. इस मिलन के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में मकर संक्रांति से पहले एक बार फिर से सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. दरअसल, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार (12 जनवरी) को बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. यह खबर इसलिए सुर्खियों में हैं, क्योंकि राज्यपाल ने बीजेपी सांसद के आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. अब इस मिलन के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, राज्यपाल और सांसद ने इसे दोस्ताना मुलाकात बताया है.
इस मुलाकात के बाद सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब ये पटना आए थे, तब मैंने फोन किया था. उस समय पटना आने पर मिलने की बात कही थी, लेकिन फिर वे केरल चले गए थे. अब वे लौटकर 6 जनवरी को आए हैं और बिहार के राज्यपाल नियुक्त हुए हैं. इस हमने फिर से फोन किया था. हमने कहा था कि 12, 13, 14 जनवरी को, जो समय आप देंगे, मैं मिलने आऊंगा. लेकिन, उन्होंने कहा कि पहले मैं आपके घर आऊंगा. उन्होंने कहा था कि आप मेरे दोस्त हैं, पहले मैं आपके घर आऊंगा. यह उनका बड़प्पन है. मैं उनका धन्यवाद देता हूं.
ये भी पढ़ें- समर्थकों की करतूत का खामियाजा भुगतेंगे पप्पू यादव! दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार को बहुत ही लायक राज्यपाल मिले हैं. आज जो वह खड़े हैं, यह तो शिष्टाचार की पराकाष्ठा है. यही आरिफ मोहम्मद खान साहब की पहचान है. वे बहुत विद्वान आदमी हैं. मुलाकात के दौरान बिहार की शिक्षा पर बात हुई. गीता पर बात हुई. अभी मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि वह कुंभ भी जा रहे हैं. वहीं राज्यपाल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि हमारी मित्रता जमाने से है. उन्होंने मुझे फोन किया था. मैं पहले ही यहां आना चाहता था, लेकिन वह यहां नहीं थे. आज आए हैं, मैं भी चला आया. यह मित्रता कोई पटना आने के बाद नहीं है, जमाने से उनसे मित्रता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!