Bihar Politics: बीजेपी को भाती है खिचड़ी तो RJD को इफ्तार पार्टी, दोनों का मजा लेते हैं नीतीश कुमार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599306

Bihar Politics: बीजेपी को भाती है खिचड़ी तो RJD को इफ्तार पार्टी, दोनों का मजा लेते हैं नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार में मकर संक्रांति का 'दही-चूड़ा’ भोज भाजपाईयों को स्वादिष्ट लगता है तो वही रमजान की इफ्तार पार्टी राजद के लिए खुशखबरी लाती है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों का मजा उठाते हैं.

बिहार की राजनीति

Bihar Politics: बिहार की सियासत तीज-त्योहारों के इर्द-गिर्द ही घूमती है. मकर संक्रांति का 'दही-चूड़ा’ भोज हो या रमजान की इफ्तार पार्टी, दोनों ही मौकों पर बिहार की सियासत हिलोरे खाने लगती है. संक्रांति के तिलकुट बीजेपी को भाते हैं, तो इफ्तार पार्टी का लुत्फ राजद उठाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो दोनों का मजा लेते हैं. इस बार भी मकर संक्रांति से पहले नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का बाजार गरम हो गया था. सियासी गलियारों से खबर उठी की मुख्यमंत्री एक बार फिर से बीजेपी से नाराज हो चुके हैं. मौके की नजाकत को देखते हुए राजद अध्यक्ष लालू यादव भी एक्टिव हो गए और तुरंत नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खोलकर स्वागत करने के लिए खड़े हो गए. हालांकि, दही-चूड़ा भोज से पहले बीजेपी ने सबकुछ सेट कर लिया.

पिछले साल मकर संक्रांति पर विजय कुमार सिन्हा के अपने आवास पर 'दही-चूड़ा भोज' का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी शामिल हुए थे. बीजेपी नेता नितिन नवीन के घर पर भी दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था. इसमें जेडीयू के कुछ नेता भी शामिल हुए थे. इसके साथ ही बीजेपी कार्यालय में भी 15 जनवरी को 'दही-चूड़ा भोज' का आयोजन किया था. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने भी 'दही-चूड़ा' भोज का आयोजन किया था. इस कड़ी में राजद ने भी राबड़ी आवास में दही-चूड़ा भोज का आयोजित किया था. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार और लालू यादव की कोई बातचीत नहीं हुई थी. जिससे क्लियर हो गया था कि अब महागठबंधन सरकार गिरने वाली है.

ये भी पढ़ें- पंचायत भवन, स्टेडियम, और सड़कें, देखें बेगूसराय को CM नीतीश क्या-क्या देने वाले हैं

इसी तरह से साल 2022 का इफ्तार पार्टी का वक्त था. तेजस्वी यादव के बुलावे पर नीतीश कुमार भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. इसने बिहार की सियासी फिजा बदल दी थी. हालांकि, नीतीश कुमार के पाला बदलने के लिए राजद को थोड़ा इंतजार करना पड़ा था. मई 2022 में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की एक घंटे तक चली मुलाकात में ही महागठबंधन सरकार के मंत्रीमंडल की पूरी पटकथा तैयार हो गई थी. नीतीश कुमार ने NDA का साथ छोड़ा और महागठबंधन का हाथ थाम लिया था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news