Bihar Politics: 'दोगलापन आपके दल की पहचान है...', संजय जायसवाल ने तेजस्वी को रगड़ दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599403

Bihar Politics: 'दोगलापन आपके दल की पहचान है...', संजय जायसवाल ने तेजस्वी को रगड़ दिया

West Champaran News: पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उनके शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार याद दिलाया.

संजय जायसवाल

Sanjay Jaiswal On Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'दोगले भाजपाईयों' वाले बयान पर बीजेपी भड़क उठी है. पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर जोरदार वार करते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को वह फार्मूला बता दीजिए जिससे 4:50 लाख में दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार मंजिला मकान मिल जाता है. पश्चिम चंपारण के सांसद ने एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव जी दोगलापन आपके दल की पहचान है. बिहार बीजेपी जो कहती है वह करती है. उन्होंने आगे लिखा कि चाहिए तो 2020 में भाजपा का घोषणा पत्र पढ़ लीजिए और यह बताइए कि बिहार की जनता को भाजपा ने जो वादा किया था, उसमें कौन सा वादा पूरा नहीं किया है.

अपने अगले ट्वीट में संजय जायसवाल ने कहा कि 2 वर्ष आपकी भी सरकार रही है. आप पांच विभाग के मंत्री थे. आपने डेढ़ साल में ग्रामीण विकास ,नगर ,स्वास्थ्य पर्यटन ,सड़क के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्य किया हो, तो उसकी जानकारी भी बिहार की जनता को दें. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो 90% अपराधी राजद के ही नेता है. गिरफ्तार भी तो वही होंगे न? बिहार में सुशासन है और कोई भी अपराधी किसी का भी रिश्तेदार हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. यह बेतिया और चंपारण ही नहीं पूरा बिहार देखेगा.

ये भी पढ़ें- BJP को भाती है खिचड़ी तो RJD को इफ्तार पार्टी, दोनों का मजा लेते हैं नीतीश कुमार

संजय जायसवाल ने आगे कहा कि आपके पूरे परिवार ने जो अपराध किए हैं, उनकी सजा आप कब पाएंगे? अगर कुछ भी नहीं कर सकते तो कम से कम गोपालगंज का वह गरीब जो आपके घर में गाय दूहता था उसकी जमीन वापस लौटा दीजिए, जिसको आपने उपहार स्वरूप लिखाया है. या फिर बिहार के युवाओं को वह फार्मूला बता दीजिए जिससे 4:50 लाख में दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार मंजिला मकान मिल जाता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news