Bettiah Road Accident News: बिहार के बेतिया में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
West Champaran: बेतिया में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. यहां पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. साथ ही एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा 13 जनवरी, 2025 दिन सोमवार को हुआ है.
सड़क हादसा योगापट्टी के हरपुरवा बंगाली चौक के पास हुआ
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर हुई जिसमें बाइक पर सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए है. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सड़क हादसा योगापट्टी के हरपुरवा बंगाली चौक के पास हुआ है.
घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा
मृतक का नाम पंकज बताया जा रहा है जो मोतिहारी जिला के कल्याणपुर गांव का रहने वाला है. वह उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी में काम करता था. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें:Who Is Arshiya Arshi: कौन हैं अर्शिया अर्शी, जिस पर फिदा थे पवन सिंह और खेसारी!
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
पुलिस ने ऑटो और बाइक को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
यह भी पढ़ें:भोजपुरी सिंगर की हत्या, छपरा से कनेक्शन, हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त दूर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!