शांत हुआ प्रशांत किशोर का गुस्सा, राज्यपाल से मिलेंगे BPSC छात्रों के शिष्टमंडल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599376

शांत हुआ प्रशांत किशोर का गुस्सा, राज्यपाल से मिलेंगे BPSC छात्रों के शिष्टमंडल

Bihar News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, इस बीच एक अच्छी बात यह है कि राज्यपाल ने पहल दिखाई है, उन्होंने कहा है कि छात्रों का एक शिष्टमंडल भेजा जाए, उनसे बात की जाएगी. 

 

शांत हुआ प्रशांत किशोर का गुस्सा, राज्यपाल से मिलेंगे BPSC छात्रों के शिष्टमंडल

Bihar News: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों का एक शिष्टमंडल सोमवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलेंगे. इससे पहले आंदोलनरत छात्रों के साथ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, "पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इस दिशा में छात्र कठिनाई में भी अनशन पर बैठे हुए हैं. मैं भी पिछले 12 दिनों से अनशन पर हूं, लेकिन इस बीच एक अच्छी बात ये है कि राज्यपाल ने पहल दिखाई है, छात्रों के हित में बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि छात्रों का एक शिष्टमंडल भेजा जाए, उनसे बात की जाएगी और वह अपने स्तर पर सरकार से बात करवाने की पहल करेंगे."

ये भी पढ़ें: सस्ते लोन का ऑफर देकर लूट लेते थे ये लोग, पुलिस ने बिछाया जाल, गिरफ्त में आ गए

उन्होंने बताया कि 11 छात्रों का एक शिष्टमंडल सोमवार को राज्यपाल से मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि राज्यपाल इस मामले में जांच करवाएंगे और छात्रों के हित में निर्णय होगा. उन्होंने बताया कि छात्रों के इस शिष्टमंडल में सुभाष कुमार ठाकुर, सौरव कुमार, अनुराग, आकाश आनंद, अमन कुमार, संदीप गिरी, राम कश्यप, ऋषभ कुमार, निखिल, संदीप सिंह, नीतीश कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: दोपहर में गर्मी, शाम में ठंड, बिहार में पछुआ हवा और क्या-क्या कराएगी? बारिश तो बवाल कर देगा!

इधर, छात्रों ने कहा कि वे अपनी पूरी बात राज्यपाल के समक्ष रखेंगे. उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके तहत 912 केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इस दौरान पटना के बापू परिसर स्थित परीक्षा केंद्र में कुछ गड़बड़ियों के बाद इस परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और फिर यहां के अभ्यर्थियों के लिए चार जनवरी को परीक्षा आयोजित की गई. इस बीच, पूरी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग की जा रही है.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news