Jharkhand Today's Weather Update: झारखंड में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे और बारिश का अटैक जारी है. लोगों को रूह कंपाने वाली ठंड के साथ घने कोहरे से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत होती हैं. रांची स्थित मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के पार और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने की संभावना है.
बीते दिन रविवार के राज्य का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के पार और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॅाड किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन 2 से दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज किया जाएगा. जिससे ठंड बढ़ेगी और अधिक ठंड की मार लोगों को झेलनी पड़ेगी.
राज्य के कई जिलों में घने से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहने को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया है. बढ़ती ठंड की स्थिति के देखते हुए, मौसम विभाग ने बूढ़े और बच्चों को ठंड को लेकर सतर्कता बरतने के साथ कम से कम घर से बाहर निकलने के निर्देश को जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, कल से अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. जिससे राज्य के कई जिलों में ठंड का सितम और अधिक बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग ने राजधानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, खूंटी, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के साथ अन्य जिलों में कोहरे के अलर्ट के साथ बादल छाए रहने और बारिश होने की आशंका को बताया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़