Motihari News: अजीत को एक लड़की से एकतरफा प्यार हो गया था. वह उससे शादी करना चाहता था पर लड़की के पिता को यह मंजूर नहीं था. इस पर अजीत लड़की के पिता को रोजाना धमकी देता रहता था. फिर जो हुआ, वो बहुत बुरा हुआ.
Trending Photos
Motihari Crime News: एकतरफा प्रेम में जब ब्लैकमेल शुरू हो जाता है तो उसका अंजाम बहुत ही बुरा होता है. मोतिहारी के पिपरा में भी ऐसा ही कुछ हुआ है. पिपरा थाना क्षेत्र के विनोद भगत की बेटी से अजीत को एकतरफा प्यार हो गया था. अजीत ने लड़की का फोटो और वीडियो भी बना लिया था. बाद में लड़की के पिता ने बेटी की शादी कहीं और करने की कोशिश की तो अजीत मैसेज और फोन करके लड़की के पिता को धमकी देता था. अजीत दबंग किस्म का लड़का था. इसलिए लड़की के पिता उससे डरते भी थे. बाद में लड़की के पिता ने अजीत को ठिकाने लगवा दिया और फिर बेटी की शादी करके दिल्ली चला गया.
READ ALSO: '8 साल से भाई से मेरा कोई रिश्ता नहीं', मंत्री रेणु देवी का तेजस्वी यादव पर पलटवार
लड़की के पिता को अजीत करीब छह माह से इस बात की धमकी दे रहा था कि बेटी की शादी मुझसे करवा दो नहीं तो बर्बाद कर देंगे. उसकी शादी कहीं नहीं होने देंगे. रोज-रोज की धमकी से तंग आकर एक दिन लड़की के पिता ने अजीत से छुटकारा पाने की ठान ली. लड़की के पिता ने गोलू नाम के एक युवक को तीन लाख रुपये में अजीत की हत्या की सुपारी दे दी.
प्लानिग के तहत गोलू अजीत को उसके घर से बुलाकर पिपरा थाना क्षेत्र के अमवा मन के किनारे एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसने अजीत की हत्या कर जमीन के नीचे शव को दफना दिया. घटना को करीब डेढ़ माह हो गए थे और अजीत के कोई पता ठिकाना नहीं मिल रहा था. इस बीच लड़की के पिता ने बेटी की शादी कर दी और दिल्ली चला गया.
इधर, बेटे अजीत के गायब होने के बाद से उसकी मां पिपरा थाने का चक्कर काटती रहती थी. अजीत की मां ने अमवा मन के किनारे घास काटने वाली कुछ महिलाओं को बोल रखा था कि अजीत के बारे में कुछ पता चले तो बता देना. कुछ दिन बाद घास काटने वाली एक महिला को अमवा मन के किनारे एक जगह पर कच्ची मिट्टी दिखी तो उसे कुछ अजीब लगा. चारों तरफ घास होने के बाद भी यहां कच्ची मिट्टी क्यों? इस बारे में उस महिला ने अजीत की मां को बताया.
READ ALSO: भगवान ऐसा भाई किसी को ना दीजिएगा! बच्चे के विवाद में लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला
उसके बाद अजीत की मां अपने रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंची और गड्ढे से शव निकला. शव अजीत का था. कपड़े और हाथ के कड़े से उसकी मां ने पहचान कर ली. इसके बाद पुलिस ने शक के बिना पर लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद लड़की के पिता ने बताया कि रोज-रोज की धमकी और ब्लैकमेल से तंग आकर उसने अजीत की हत्या करवाई है. लड़की के पिता ने यह भी बताया कि उसने अजीत को कई बार समझाने की कोशिश की थी पर अजीत नहीं माना.
रिपोर्ट: पंकज कुमार