Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2599088
photoDetails0hindi

Munger Fire: दरगाह के पास कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, तस्वीरों में देखिए बर्बादी की कहानी

Munger News: संत टोला स्थित दरगाह के पास स्थित कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग में सबकुछ जलकर राख हो गया. यह दुकान दरियापुर मंदिर टोला निवासी सुबोध वर्मा की थी.

1/8

मुंगेर के संत टोला स्थित दरगाह के समीप कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग में काफी नुकसान हो गया.

2/8

यह घटना हवेली खड़गपुर के नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 के संत टोला के दरगाह के पास की है.

3/8

बीती रात कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

4/8

इस दुकान के मालिक दरियापुर मंदिर टोला निवासी सुबोध वर्मा बताए जा रहे हैं.

5/8

सुबोध वर्मा की पत्नी मधु वर्मा ने कहा कि किसी ने जानबूझ कर मेरी दुकान में आग लगाई है.

6/8

उसने बताया कि इस आग में दुकान का सारा समान जलकर राख हो गया है.

7/8

मधु वर्मा ने बताया कि दुकान में 4 महीने से जमा किया गया प्लास्टिक और टायर रखे थे.

8/8

वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. हालांकि, तबतक सब जल चुका था.