Nitesh Pandey Death: नहीं रहे 'अनुपमा' के 'धीरज कपूर' नितेश पांडे, 51 की उम्र में ली अंतिम सांस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1708811

Nitesh Pandey Death: नहीं रहे 'अनुपमा' के 'धीरज कपूर' नितेश पांडे, 51 की उम्र में ली अंतिम सांस

फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में नजर आने वाले  नितेश पांडे का निधन हो गया है. शो में वो  रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाते थे. बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई थी. उनकी उम्र 51 साल थी.  उनकी मौत के बाद हर कोई शोक में है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में नजर आने वाले  नितेश पांडे का निधन हो गया है. शो में वो  रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाते थे. बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई थी. उनकी उम्र 51 साल थी.  उनकी मौत के बाद हर कोई शोक में है. इससे पहले सड़क दुर्घटना में  'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई थी. वहीं, अब नितेश पांडे की मौत के बाद सभी को गहरा धक्का लगा है. 

उनका जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था. वो फिल्मों और टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुके थे. वो शाहरुख खान के साथ भी फिल्म कर चुके हैं. वो ओम शांति ओम' में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट की भूमिका में थे. इसके अलावा वो दिशा परमार और नकुल मेहता स्टार शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' में भी दिखाई दिए थे. 

उनकी मौत की पुष्टि  राइटर सिद्धार्थ नागर ने की. उन्होने अपने फेसबुक पोस्ट पर इस बात की जनकारी दी. इसके अलावा बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया कि वो शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे. यहांरात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट था जिसके बाद उनकी डेथ हो गई थी. 

अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अश्विनी कालेसकर से शादी की थी. दोनों ने साल 1998 में सात फेरे लिए थे, हालांकि बाद में 2002 में दोनों अलग हो गए थे. इन्होंने इसके बाद अर्पिता पांडे से शादी की थी, जो कि टीवी एक्ट्रेस हैं.

Trending news