Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में महाशिवरात्रि से मात्र 3 दिन पहले ही खेत में सांप को मारने के दौरान शिवलिंग निकल गया है. शिवलिंग के बाहर आते ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. दूर-दूर से लोग भोलेनाथ की पूजा और दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.
Trending Photos
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक चौकाने वाली घटना हुई है, जहां महाशिवरात्रि के तीन दिन पहले सांप को मारने के दौरान खेत में शिवलिंग निकल गया है. शिवलिंग के बाहर आते ही सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष इसे बाबा भोले की चमत्कार मानते हुए पूजा अर्चना शुरू कर दिए हैं. यह शिवलिंग बेगूसराय प्रखंड क्षेत्र के परना पंचायत के वार्ड नंबर 9 में मिला है. शिवलिंग के निकलने की खबर फैलते ही भोले बाबा की पूजा अर्चना करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. लोगों द्वारा शिवलिंग को ईंट से घेर दिया गया है और उसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष भक्त बाबा भोले की पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा से करने में जुटे हैं. भोलेनाथ की पूजा करने के लिए महिलाओं की कतार भी लग गई है. शिवलिंग को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के बाहर जंगल में स्थानीय लोगों ने एक बड़ा सांप कईं बार देख था.
ये भी पढ़ें: 60 मिनट में PM मोदी ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़, भागलपुर को देंगे सौगात पर सौगात
बार-बार सांप देखने से लोगों में दहशत हो गई थी और शनिवार की रात लोगों ने सांप को देखा तो उसे मारने के लिए कई युवा आगे आए और जंगल के पास जाकर डंडा चलाया, तो सांप तो जंगल में भाग गया लेकिन दांत किसी पत्थर से टकराया और इस दौरान एक बुजुर्ग भी गिरा तो उसे पत्थर से चोट लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उस जगह को देखा और खुदाई शुरू की तो शिवलिंग प्रकट हो गया. गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की खबर जंगल में आग की तरह से फैल गई, जिससे गांव में घर-घर से लोग शिवलिंग की पूजा पाठ करने के लिए उमड़ पड़े.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही स्कार्पियो कार खड़े ट्रक से टकराई, 3 की मौत, 4 की हालत नाजुक
दूर-दूर से भी श्रद्धालु आकर शिवलिंग की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं. स्थानीय महिंद्र महतो ने बताया कि शनिवार की शाम 7 बजे वह अपनी दिनचर्या पर निकले ही थे, तभी उन्होंने गांव में एक जगह जमीन पर एक कला सांप को देखा और इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी, तो काफी संख्या में इकट्ठे हुए ग्रामीणों को वहां सांप मारने के दौरान शिवलिंग मिला है. शिवलिंग मिलने के बाद से गांव में भोले बाबा के भक्त पूजा पाठ के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से इस जगह को मान्यता देकर भव्य मंदिर बनाने की भी मांग करने लगे हैं.
इनपुट - राजीव कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!