PM Modi Bhagalpur Visit: 60 मिनट में PM मोदी ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़, भागलपुर को देंगे सौगात पर सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657461

PM Modi Bhagalpur Visit: 60 मिनट में PM मोदी ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़, भागलपुर को देंगे सौगात पर सौगात

PM Modi Bhagalpur Visit: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा है. वो 2 बजकर 5 मिनट में आएंगे और 3 बजकर 25 मिनट में वहां से प्रस्थान कर जाएंगे. पीएम मोदी के आने से 9.7 करोड़ किसानों का इंतजरा खत्म हो जाएगा. देश के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे, इनमें से 1600 करोड़ रुपये बिहार के 76 लाख किसानों के खाते में भेजे जाएंगे.

60 मिनट में PM मोदी ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़, भागलपुर को देंगे सौगात पर सौगात

PM Modi Bhagalpur Visit: भागलपुर: देश के 9.7 करोड़ किसानों के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसमें खास बात यह है कि यह राशि भागलपुर से भेजी जाएगी. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा. देश के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे, इनमें से 1600 करोड़ रुपये बिहार के 76 लाख किसानों के खाते में भेजे जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी किसान सम्मान नीधी योजना के तहत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपए देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में 18 किस्तों में भेजे जा चुके है. कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ भागलपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बना दिया गया है. साफ-सफाई पूरी तरह से की गई है. हालांकि, कार्यक्रम किसानों को समर्पित है, तो इसके लिए जो तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं, वह भी भागलपुर और आसपास के प्रसिद्ध फलों और फसलों के नाम पर रखे गए हैं. जिसमें- मसलन केला द्वार, जर्दालु आम द्वार, मखाना द्वार, कतरनी धान द्वार, टमाटर द्वारा बनाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: पटना के बाद अब इन 26 जिलों में AI के जरिए कटेगा चालान, इस दिन से शुरू होगी व्यवस्था

इन दरवाजों से ही लोग और किसान प्रवेश करेंगे. कार्यक्रम में 3 से 4 लाख किसानों के पहुंचने का अनुमान है. भागलपुर समेत 13 जिलों के एनडीए नेताओं, लोगों और किसानों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर अड्डा में उतरेंगे और 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर जाएंगे. पीएम मोदी 2 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक किसानों को समर्पित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, इसके साथ ही कई योजनाओं की आधारशिला भी रखी जा सकती है. कई योजनाओं का उद्घाटन किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार ब्रेनलेस और पावरलेस सीएम', पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम का बयान

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी. पीएम मोदी के स्वागत और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चार से पांच हजार जवानों के घेरे में हवाई अड्डा मैदान होगा, एसपीजी के घेरे में मंच होगा. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम लोगों को बैग, चार्जर, पावर बैंक, काला रुमाल, काला दुपट्टा, काला गमछा लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कार्यक्रम स्थल के एक से डेढ़ किलोमीटर दूर पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है. 

इनपुट - अश्विनी कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news