BJP MLA Raghavendra Pratap Singh on RK Singh: आरके सिंह के खिलाफ अपनी ही पार्टी के विधायक ने मोर्चा खोल दिया है.बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, 'हार के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए वह अनाप-शनाप बोल रहे हैं.'
Trending Photos
Bhojpur News: आरा लोक सभा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि उनके साथ धोखा किया था. आरके सिंह ने कहा था कि बीजेपी के एक बड़े नेता ने पवन सिंह को पैसे देकर चुनाव लड़वाया था. अब इस पर राजनीति भी होने लगी है. अब उनके इस बयान के जवाब में बड़हरा के बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हार के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और इसलिए वह अनाप-शनाप बोल रहे हैं. जनता ने उनको सवा 5 लाख वोट ऐसे ही नहीं दिया था. पूरी पार्टी का सपोर्ट होने के कारण ही उनको इतना वोट मिला था.
बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने अंदर की कमी भी देखनी चाहिए. वहीं, राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने जो कहा है कि मैं उन बीजेपी नेताओं के विरुद्ध खड़ा होऊंगा जो उन्हें हराने का काम किए हैं. उनको मना कौन किया है? वह मुखिया का चुनाव लड़े, सरपंच का चुनाव लड़े, वार्ड पार्षद का चुनाव लड़े.
दरअसल, आरा लोकसभा क्षेत्र चुनाव में मिली हार को आरके सिंह भूल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने एक बहुत बड़ा दावा दिया था. बीजेपी नेता आरके सिंह ने आरोप लगाया था कि उनकी ही पार्टी के सदस्यों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित करने की साजिश रची थी. आरके सिंह का कहना था कि पवन सिंह को पैसे देकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बड़े नेता ने खड़ा कराया था.
यह भी पढ़ें:'बीजेपी के बड़े नेता ने की थी गद्दारी, पवन सिंह को पैसे देकर', RK Singh ने फोड़ा बम
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि कुछ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साजिश के कारण मुझे हार का सामना करना पड़ा था. अब आरके सिंह के इस दावे के बाद से लगातार राजनीति में विवाद बढ़ते जा रहा है. उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी की राजनीति गरमा गई है.
यह भी पढ़ें:हिंद महासागर में आरा की जमीन! 14 प्रखंड के 45,000 प्लॉट का लोकेशन 1200 KM दूर
इनपुट: मनीष सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!