Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राधामोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित भागलपुर की यात्रा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं. यहां वे बिहार को कई सौगात देंगे.
Trending Photos
BJP MP Radha Mohan Singh on Lalu Family: पटना में बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के क्रम में जहां किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे, वहीं मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे. यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा.
उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे संसदीय क्षेत्र में वह एक बड़ी योजना का उद्घाटन करेंगे और मैं वहां मौजूद रहूंगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के लिए काम करती है. प्रधानमंत्री किसान कल्याण के लिए समर्पित हैं और उनके नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं.
इधर, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को इस साल होने वाले चुनाव से जोड़े जाने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर सांसद सिंह ने कहा कि लालू परिवार को बिहार को देने की आदत नहीं है, उन्हें सिर्फ लेने की आदत है. इस कारण उन्हें ऐसा लगता है. इसी क्रम में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर उन्होंने कहा कि भारत जीतेगा.
यह भी पढ़ें:दरभंगा में किसानों के साथ मखाना की फसल लगाने लगे शिवराज सिंह, देखिए वीडियो
दरअसल, शनिवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था, "हर दिन कोई न कोई आएगा. दिल्ली चुनाव खत्म हो गया है. हर कोई बिहार आ रहा है. इन लोगों को बिहार और यहां के लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है. वे केवल सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं. उन्हें किसी और चीज से मतलब नहीं है. क्या वे बिहार को कारखाने देने आ रहे हैं? क्या वे बिहार में पलायन को रोकने आ रहे हैं? वे केवल अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं."
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:'हार से दिमाग खराब हो गया है RK सिंह का', बीजेपी विधायक ने मोर्चा खोल दिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!