Jharkhand News: झारखंड में आयकर विभाग की कार्रवाई, स्टेपनी में छुपे थे लाखों रुपए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2514736

Jharkhand News: झारखंड में आयकर विभाग की कार्रवाई, स्टेपनी में छुपे थे लाखों रुपए

Jharkhand News: आयकर विभाग को सूचना मिली कि एक गाड़ी में बड़ी रकम लेकर देवघर से धनबाद ले जाई जा रही है. समय कम था, इसलिए विभाग ने तुरंत गूगल मैप की मदद ली और देवघर से धनबाद तक जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी जुटाई.

Jharkhand News: झारखंड में आयकर विभाग की कार्रवाई, स्टेपनी में छुपे थे लाखों रुपए

Jharkhand News: झारखंड में आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची के देवड़ी मोड़ के पास से 25 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. यह रकम गाड़ी की स्टेपनी में छिपाकर रखी गई थी. खास बात यह रही कि पहले पुलिस ने इस गाड़ी की जांच की थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. इसके बाद आयकर विभाग ने अपनी सूझबूझ से इस रकम को बरामद किया और अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

इस कार्रवाई की शुरुआत गुप्त सूचना से हुई थी. आयकर विभाग को जानकारी मिली कि देवघर से धनबाद जा रही एक गाड़ी में बड़ी रकम लेकर जाया जा रहा है. वक्त की कमी के कारण विभाग ने तुरंत गूगल मैप की मदद ली और देवघर से धनबाद तक के सभी संभावित रास्तों की जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद पुलिस को सतर्क किया गया और आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम को सभी रास्तों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया.

देवड़ी मोड़ पर पुलिस ने गाड़ी को रोका और पूरी तरह से जांच की, लेकिन किसी तरह की नकदी का पता नहीं चल सका, तो उन्होंने गाड़ी को जाने दिया. इसी बीच आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने दोबारा गाड़ी की जांच की. गहन जांच के बाद टीम ने गाड़ी की स्टेपनी खुलवाई, जिसमें 25 लाख रुपए छिपाकर रखे गए थे. इस तरह से विभाग ने सफलतापूर्वक नकदी बरामद कर ली.

अब आयकर विभाग इस रकम के स्रोतों की जांच कर रहा है, ताकि यह पता चल सके कि यह पैसे कहां से आए और किस उद्देश्य के लिए ले जाए जा रहे थे. इस पूरी कार्रवाई में गूगल मैप और आयकर विभाग की तेज कार्रवाई ने अहम भूमिका निभाई, जिससे समय पर यह रकम बरामद की जा सकी.

ये भी पढ़िए- अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस के सामने खोले गई राज!

Trending news