Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2644129
photoDetails0hindi

Bihar Crime: शराब माफियाओं के खिलाफ वैशाली पुलिस का अभियान, कई भट्ठियों और 3000 लीटर से ज्यादा शराब नष्ट

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले में पुलिस का शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. वैशाली के जुरावानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दिनों दियारा क्षेत्र वीरपुर में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाई जा रही है. बिहार में शराबबंदी को लेकर शराब कारोबारी पर नकेल कसने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष पुलिस दल बल के साथ दियारा क्षेत्र पहुंची. जैसे ही माफियाओं को पुलिस की भनक लगी वो वहां से भाग खड़े हुए.

 

2000 लीटर शराब

1/5
2000 लीटर शराब

अपने ठिकाने से माफिया तो भाग निकले लेकिन पुलिस के हाथ 2000 से ज्यादा लीटर बनाए गए शराब हाथ लगा. जिसको पुलिस ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे पुलिस ने आग लगा देसी शराब को नष्ट किया है. 

गुप्त सूचना

2/5
गुप्त सूचना

जिला में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत बलिगांव थाना क्षेत्र के अग्रेल में पुलिस को एक और शराब माफियाओं और देसी शराब बनाने के अड्डे के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.

 

विनष्टीकरण अभियान

3/5
विनष्टीकरण अभियान

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तकरीबन 1000 लीटर के आस-पास वहां भी देसी शराब का विनष्टीकरण किया गया. 

 

शराब माफिया

4/5
शराब माफिया

वहां भी कारोबारी पुलिस की हिरासत में नहीं आए और भाग खड़े हुए. वहीं, पूरे वैशाली में शराब माफियाओं के विरुद्ध वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.

 

शराब भट्ठी

5/5
शराब भट्ठी

तकरीबन 3000 लीटर से ज्यादा शराब और कई सारे शराब की जो भाटिया शराब का उत्पादन कर रही थी उन भट्ठियों को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया है. (इनपुट - रवि मिश्रा)