Bihar Politics: अमेरिका में ट्रंप सरकार की ओर से यूएस एड रोके जाने और भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल ने पीएम मोदी पर कुछ न बोलने का आरोप लगाया है. राजद प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी का कहना है कि पीएम मोदी इतने महत्वपूर्ण मसले पर कुछ बोलते क्यों नहीं?
Trending Photos
पटना: अमेरिका की तरफ से भारत को मिलने वाली 1.82 अरब रुपए की आर्थिक मदद पर रोक लगाने के फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ट्रंप सरकार के समर्थन में अमेरिका गए थे, लेकिन ट्रंप के अमेरिका की सत्ता में आने के बाद नुकसान भारत को ही हो रहा है.
READ ALSO: लालू प्रसाद यादव को गाली देने वाले ही भारत रत्न देंगे, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'पीएम मोदी अभी अमेरिका के दौरे पर थे. वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उन्होंने मुलाकात की, लेकिन हमने देखा कि अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के बाद हमारे देश के नागरिक जंजीरों में जकड़े हुए यहां आए. यह देखकर लोगों ने समझ लिया कि हमारी सरकार की क्या नीति है. अब वहां से भारत को मिलने वाली आर्थिक मदद की राशि भी अब नहीं मिलने वाली है.'
उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी कह कर आए थे कि अबकी बार ट्रंप सरकार, लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान तो भारत को ही हो रहा है. पीएम मोदी को अब कुछ जवाब देना होगा कि ये क्या हो रहा है. वो ट्रंप सरकार बनवाने के लिए अमेरिका गए थे, लेकिन वहां सरकार बनने के बाद नुकसान तो भारत को हीं हो रहा है.'
'कुंभ का कोई मतलब नहीं, सब फालतू चीज है.' राजद प्रमुख लालू यादव के इस बयान पर सफाई देते हुए मृत्युजंय तिवारी ने कहा, 'इस महाकुंभ में जो घटनाएं घटी हैं, पहले प्रयागराज में भगदड़ से कई लोगों की जान चली गई. मौत के आंकड़े को सरकार ने छुपाया और फिर जिस तरीके से नई दिल्ली स्टेशन में हुई भगदड़ में जान चली गई.'
READ ALSO: Bihar Chunav 2025: बिहार में काम नहीं करेगा संघ का हरियाणा और दिल्ली वाला फॉर्मूला
उन्होंने कहा, 'हादसों में ज्यादा संख्या बिहार के लोगों की थी. इसी पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सारी व्यवस्था फालतू की गई है और सिर्फ प्रचार प्रसार कर दिया. आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया. महाकुंभ का स्नान पहले भी लोग करते थे, श्रद्धा और विश्वास की यह जगह है, लेकिन अब लोगों की जान जा रही है और सरकार की व्यवस्था की पोल खुल रही है. ऐसे में लालू यादव ने कहा कि सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है.'
-आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!