Bhojpuri Actress Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अब अपनी दुबई ट्रिप की यादों को फैन्स के साथ शेयर किया है. अक्षरा ने ब्लैक गाउन में कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
अक्षरा ने ब्लैक गाउन में कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें उनकी अदाएं देखते ही बनती हैं. अक्षरा सिंह ने दुबई में कैप्टन स्टील के ब्रांड एंबेसडर के रूप में इस इवेंट में शिरकत की.
स्टाइलिश ब्लैक गाउन और किलर पोज के साथ उन्होंने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. फैंस ने उनकी तस्वीरों पर जमकर लुटाया है और कई लोगों ने उन्हें 'ब्लैक परी' तक कह डाला. उनका स्टनिंग लुक और कॉन्फिडेंस काबिले तारीफ है.
अक्षरा ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि Shining as a brand ambassador of Captain Steel in Dub. उनके इस स्टाइलिश लुक को Maison7Dubai ने डिजाइन किया है और स्टाइलिंग खुशबू ने की है.
अक्षरा सिंह ने अपनी दुबई ट्रिप की तस्वीरों को भी पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में वे फ्लाइट में मस्ती कर रही हैं. उन्होंने ब्लू जींस पैंट के साथ ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी है. सिर पर कैप उनके लुक को और शानदार बना रही है.
बता दें कि भोजुपरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह जाना माना नाम बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अक्षरा की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. इंस्टाग्राम पर अक्षरा के 6.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनके हर एक फोटो और वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं.
अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में साल 2010 में फिल्म 'सत्यमेव जयते' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद एक के बाद एक हिट फिल्मों और गानों का सिलसिला अभी भी जारी है. अक्षरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं.
अक्षरा और पवन सिंह का लव एंगल भोजपुरी सिनेमा में सुर्खियों में रहा. लगभग तीन साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे और फिर अलग हो गए. कहा जाता है कि पवन सिंह ने अचानक ज्योति सिंह से शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों अलग हो गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़