Khan Sir: गर्दनीबाग से खान सर की ललकार, कहा- लाखों छात्र लेकर पहुंचेंगे गांधी मैदान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2650364

Khan Sir: गर्दनीबाग से खान सर की ललकार, कहा- लाखों छात्र लेकर पहुंचेंगे गांधी मैदान

Khan Sir: पटना के फेमस खान से बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि अगर री-एग्जाम नहीं हुआ तो लाखों छात्र लेकर गांधी मैदान में पहुंच जाएंगे.

खान सर

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन अब उग्र रूप ले चुका है. बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को हुई 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर छात्र पिछले दो महीने से संघर्षरत हैं. वहीं सोमवार को इस आंदोलन को तेज करने के लिए चर्चित शिक्षक ख़ान सर छात्रों के बीच पहुंचे. जहां ख़ान सर ने मंच से सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा, 'पुष्पा नहीं हैं बिहारी लोग'. पुष्पा कहता है ‘झुकेगा नहीं’, लेकिन बिहारी कहते हैं ‘झुका के रहेंगे’! खान सर ने कहा कि अगर री एग्जाम नहीं हुआ तो लाखों छात्र गांधी मैदान पहुंचेंगे ।

बीपीएससी छात्रों के समर्थन में गर्दनीबाग पहुंगे खान सर ने कहा कि हम लोग लड़ाई जीत गए हैं अब तैयारी चल रही है कि कब केक काटा जाएगा. सरकार भी ये बात मान चुकी है सबके प्रयास से हम लोग अपने मंज़िल तक पहुंच गए हैं. सरकार भी यह मान चुकी है प्रशासन मजिस्ट्रेट सब मान चुका है. हम लोग को इंतजार करना होगा. सारे सबूत हम लोगों के पास है. खगड़िया भागलपुर में क्वेश्चन पेपर में टिक मार्क कर आदान प्रदान किया गया. सीवान में कॉलेज में धांधली हुआ है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: हजारीबाग में मिले तीन हजार साल पुराने अवशेष, खुदाई के लिए भेजा गया प्रस्ताव

खान सर ने आगे कहा कि सबका CCTV रखा जाएगा. गया और नवादा के DM से पूछिए कि वहां से क्वेश्चन कैसे गया . 22 सेंटर पर परीक्षा लेकर नाम नॉर्मलाइजेशन किया गया है जबकि उन्होंने कहा कि नॉर्मलेशन नहीं करेंगे. एक सेंटर पर छात्र परीक्षा के दौरान बाहर गया उसके जगह पर दूसरा छात्र परीक्षा दिया सारा सबूत हाईकोर्ट में देंगे. हाई कोर्ट से फैसला हम लोगों के पास आएगा. आज जितनी संख्या है इससे ज़्यादा संख्या कल रहेगी. जब तक री एग्जाम न हो जाए लाखों की भीड़ लेकर हम लोग गांधी मैदान पहुंचेंगे.

इनपुट- सन्नी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news