Gaya: हल्की सी जमीन खुदाई पर भी निकल आती हैं मूर्तियां, अब सर्वे करेगा पुरातत्व विभाग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2650177

Gaya: हल्की सी जमीन खुदाई पर भी निकल आती हैं मूर्तियां, अब सर्वे करेगा पुरातत्व विभाग

Gaya News: गया जिले के वजीरगंज प्रखंड में स्थित कुर्किहार गांव जल्द ही पुरातत्व विभाग खुदाई करके इतिहास का पता लगाने वाली है. इसके लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है.

कुर्किहार गांव

गया: बिहार के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड में स्थित कुर्किहार गांव का इतिहास जमीन के नीचे छिपा है और इसकी पूरी तरह से खुदाई नहीं किए जाने के कारण सब कुछ जमींदोज ही है. जहां बौद्धकालीन अवशेषों का भंडार पड़ा हुआ है. करीब पांच हजार की आबादी वाले इस गांव के मंदिर में सदियों पुरानी मूर्तिया रखी हुई है. जो अष्टधातु व काले पत्थरों की है. कुर्कीहार मंदिर के गढ़ में हल्की खुदाई करने पर भी मूर्तियां मिलने लगती है. वहीं गांव के बीच में स्थित एक प्रसिद्ध देवी मंदिर में हिंदू देवी देवताओं की तरह इन मूर्तियों की पूजा करते है.

1930 ई. में क्षेत्र के तत्कालीन जमींदार राय हरि प्रसाद ने इस गढ़ के कुछ अंश में खुदाई कराई थी तो सैकड़ों मूर्तियों को बरामद किया गया था. जो आज भी पटना के संग्रहालय में 226 मूर्तियां सुरक्षित रखी हुई है. वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पटना सर्कल ने बिहार के गया जिले के कुर्किहार गांव में उत्खनन करने के लिए अपने मुख्यालय से अनुमति मांगी है. गया जिले के वजीरगंज से लगभग पांच किलोमीटर उत्तर-पूर्व और गया मुख्यालय से 27 किलोमीटर पूर्व में स्थित कुर्किहार गांव के बारे में माना जाता है कि यह कभी एक प्राचीन शहर और बौद्ध मठ का स्थल था.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव को गाली देने वाले ही भारत रत्न देंगे, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

एएसआई-पटना सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद् सुजीत नयन ने कहा, ‘हमने एएसआई मुख्यालय से उस स्थान जहां अब कुर्किहार गांव स्थित है वहां पर खुदाई करने की अनुमति मांगी है. सुजीत नयन ने कहा कि कुर्किहार के पुरातात्विक अवशेषों को 1847 में एक प्रसिद्ध पुरातत्वविद् मार्खम किट्टो, 1861-62 और 1879-80 में कनिंघम और अन्य विद्वानों द्वारा भी ध्यान में लाया गया था. सुजीत नयन ने कहा दो बार हमने सर्वेक्षण किया,पुरातात्विक रूप से काफी महत्वपूर्ण जगह है. लेकिन, कुछ लोग इसे खजाने का रूप देते है,उससे हमें मतभेद है. प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर जो छिपा हुआ है उसका हम खोज करते है.

गया से हरीश देशमुख और पटना से निषेद कुमार की रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news