PM Modi Bhagalpur Visit: पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर के दौरे पर आ रहे हैं. यहां वे किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसके लिए आसपास के 3 लाख से अधिक किसानों को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है.
Trending Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. बिहार में वे भागलपुर जाएंगे और वहां किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. भागलपुर की जमीन से पीएम मोदी देश भर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसके लिए भागलपुर और आसपास के इलाके के 3 लाख से अधिक किसानों को आमंत्रण पत्र दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है. भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भागलपुर गए थे और वहां उन्होंने 11 जिलों के 937 पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अलग अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों को भी टास्क दिया गया है.
READ ALSO: यूपी के धर्मात्मा निषाद आत्महत्या केस को लेकर मुकेश सहनी ने योगी सरकार को घेरा
इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा, भागलपुर और इससे सटे आसपास के इलाके खेती पर निर्भर हैं. पीएम मोदी इससे पहले दरभंगा में कार्यक्रम कर चुके थे. यह इलाका छूट रहा था, लिहाजा पीएम मोदी का कार्यक्रम भागलपुर में तय किया गया. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा, आगे पीएम मोदी भागलपुर के विक्रमशिला विश्वविद्यउालय के कार्यक्रम में भी आएंगे.
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए हवाई अड्डा मैदान में जर्मन हैंगर पंडाल बनाए जा रहे हैं. साथ ही हवाई अड्डा एरिया में पीएम मोदी के कार्यक्रम तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेगा. मैदान में ही पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए मंच सज रहा है, जहां से पीएम किसानों को संबोधित करने वाले हैं.
READ ALSO: दिल्ली से एक बार फिर बैरंग लौटे CM नीतीश, नहीं हुई मोदी-शाह से मुलाकात, सियासत गरम
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसएसपी और जिला पुलिस के सीनियर अफसर कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. आसपास के इलाकों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. एक दिन पहले यानी रविवार से हवाई अड्डा परिसर में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं.