Bihar Crime: जेल में कैद हत्यारे पति ने प्राइवेट पार्ट काट कर आत्महत्या करने का किया प्रयास, हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2632008

Bihar Crime: जेल में कैद हत्यारे पति ने प्राइवेट पार्ट काट कर आत्महत्या करने का किया प्रयास, हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में पत्नी की हत्या के आरोप में कई महीनों से जेल में बंद कैदी ने धारदार हथियार से अपना प्राइवेट पार्ट काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है, जिसकी हालत गंभीर है. सदर अस्पताल भभुआ में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों द्वारा कैदी को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. 

जेल में कैद हत्यारे पति ने प्राइवेट पार्ट काट कर आत्महत्या करने का किया प्रयास

Bihar Crime: कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के मंडल कारा भभुआ में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में कई महीनों से जेल में बंद कैदी ने अपने प्राइवेट पार्ट को काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. घटना के बाद पूरे मंडल कारा भभुआ में खलबली मच गई. आनन-फानन में कैदी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद कैदी को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. यहां सबसे बड़ी बात यह है कि जेल में इतनी सख्ती और चेकिंग रहने के बावजूद आखिर कैदी के पास धारदार हथियार प्राइवेट पार्ट काटने के लिए कहां से आया? यह जेल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: किस नदी को कहा जाता है बिहार की जीवन रेखा? यहां जानें नाम

वहीं, घायल कैदी का विजुअल बनाने के दौरान मंडल कारा भभुआ से घायल कैदी को लाने वाले प्रभार में रहे पदाधिकारी ज़ी मीडिया के रिपोर्टर मुकुल जायसवाल से उलझने लगे. वीडियो ना बनाने को लेकर दबाव बनाने लगे और धमकी देने लगे.

जेल के अंदर कैदियों के बीच किसी भी तरह के धारदार हथियार का पहुंचना जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. घायल कैदी भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव के मनोज दुबे का पुत्र अभिनंदन कुमार बताया जा रहा है. जो कुछ महीने पूर्व अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: बिहार में आने वाला सबसे पहला अंग्रेज कौन, किसने बनाया था मुंगेर को अपनी राजधानी?

जानकारी देते हुए सदर अस्पताल भभुआ के इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडल कारा भभुआ द्वारा एक कैदी को लाया गया है, जिसने धारदार हथियार लोहे के हसुआ से अपना लिंग काट लिया है. सदर अस्पताल भभुआ में में घायल कैदी का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन उसकी स्थिति सही नहीं है. सर्जन के द्वारा ही पूरे मामले का जांच किया जा सकता है कि क्या स्थिति है. इसलिए उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच के रेफर कर दिया गया है. 

इनपुट - मुकुल जायसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news