Ranchi News: मृत युवकों की पहचान बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. दोनों की उम्र 30-32 वर्ष के आसपास थी. कोई यह बता नहीं पा रहा है कि उन्हें किसने और क्यों गोली मारी?
Trending Photos
Ranchi Crime News: झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मंगलवार (04 फरवरी) रात को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गांव में सरस्वती पूजा का विसर्जन जुलूस निकाला गया था. इस दौरान दोनों युवक जुलूस के काफी पीछे-पीछे चल रहे थे. अचानक गोली चलने की आवाज आई तो लोग दौड़े. उन्होंने दोनों को जमीन पर तड़पता देखा. दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उन्हें तत्काल रिम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत युवकों की पहचान बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव की है. बताया जा रहा है कि मंगलवार (04 फरवरी) को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था. ढोल-नगाड़े बज रहे थे और सभी लोग डांस कर रहे थे. दोनों युवक भी जुलूस में शामिल थे. पीछे से किसी ने उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी. लोगों ने सिर्फ गोली चलने की आवाज सुनी. पलटकर देखा तो दो युवक जमीन पर गिरकर तड़प रहे थे. विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों में से कोई यह बता नहीं पा रहा है कि उन्हें किसने और क्यों गोली मारी?
ये भी पढ़ें- नशे में धुत पहले पत्नी को कुदाल से मारा, फिर मां सरस्वती की प्रतिमा को किया खंडित
मौके पर पहुंची पुलिस इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इस वारदात को लेकर स्थानीय ग्रामीण गुस्से में हैं. गांव से बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुंचे हैं. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. दोनों की उम्र 30-32 वर्ष के आसपास थी. दोनों ही मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करते थे. ऐसे में उनकी किसी से क्या रंजिश हो सकती है, इसे लेकर लोग हैरत में हैं. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं रांची के ग्रामीण एसपी ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है. वारदात कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!