'रिलिजियस बाबाओं की प्रोडक्शन फैक्ट्री बंद होनी चाहिए...', राज्यसभा में ये क्या बोल गए राजद सांसद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2631948

'रिलिजियस बाबाओं की प्रोडक्शन फैक्ट्री बंद होनी चाहिए...', राज्यसभा में ये क्या बोल गए राजद सांसद

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए राजद सांसद मनोज कुमार झा ने देश में बढ़ते बाबाओं के प्रभाव पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि देश में बाबाओं की एक फैक्ट्री बन गई है, जिसे बंद किया जाना चाहिए.

RJD MP Manoj Kumar Jha said factory of Babas in the country should be closed

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राजद सांसद मनोज कुमार झा ने देश में फैली बाबाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश में अब बाबाओं की एक फैक्ट्री बन चुकी है और यह बंद होनी चाहिए. उनका मानना था कि हर धर्म में इस तरह के अंधविश्वास फैल रहे हैं, जो समाज के लिए खतरनाक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह परिपाटी संविधान के दृष्टिकोण से भी गलत है और इसे समाप्त किया जाना चाहिए.

बाबाओं के वीआईपी दर्शन पर आपत्ति
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को वीवीआईपी दर्शन मंदिरों और दरगाहों में नहीं होना चाहिए. उनका कहना था कि देश में धर्मांधता और धार्मिकता के बीच अंतर मिटता जा रहा है. उन्होंने कहा हम धार्मिक देश हैं, हजारों साल से हम धार्मिक देश हैं. यहां धर्मांधता नई चीज है. प्रतिदिन देखो हर घंटे कई नए बाबा आ रहे हैं. वे ग्रह-नक्षत्र देखकर बताते हैं कि कभी नहीं नहाया तो कोई पाप नहीं मिटेंगे. यह परिपाटी संविधान के दृष्टिकोण से भी बंद होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यह जो रिलिजियस बाबाओं की प्रोडक्शन फैक्ट्री आ गई है, इनके उत्पादन पर भी रोक लगनी चाहिए. हर धर्म के अंदर इस तरह के अंधविश्वास पैदा हो रहे हैं.

आर्थिक असमानता और बेरोजगारी का मुद्दा
सांसद ने आर्थिक असमानता का भी जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह असमानता और अधिक बढ़ेगी, जिससे समाज में और भी समस्याएं उत्पन्न होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारी की समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं दिख रहा है और इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा की जरूरत है. मनोज झा ने यह भी कहा कि बिहार में उच्च पदों की परीक्षाओं में धांधली हो रही है, जहां युवा न्याय के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन उन्हें लाठीचार्ज का सामना करना पड़ता है.

रेलवे व्यवस्था और शिक्षा क्षेत्र पर भी उठाए सवाल
मनोज कुमार झा ने रेल मंत्री से ट्रेनों की व्यवस्था की औचक निरीक्षण करने की अपील की, ताकि असली हालत का पता चल सके. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने के लिए यूजीसी के नए ड्राफ्ट रेगुलेशन पर भी आपत्ति जताई. उनका कहना था कि यह रेगुलेशन विश्वविद्यालयों, शिक्षकों और छात्रों के लिए हानिकारक है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस

ये भी पढें- Bagaha Python Rescue: 12 फीट लंबा और 45 किलो वजनी विशाल अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news