Good News: इंटर पास लोगों के लिए खुशखबरी, बिहार बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, इसी महीने होगा इंटरव्यू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2632019

Good News: इंटर पास लोगों के लिए खुशखबरी, बिहार बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, इसी महीने होगा इंटरव्यू

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BESB) ने आशुलिपिक पद के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वालों को किसी भी संकाय (माध्यम) में इंटरमीडिया की परीक्षा पास होना जरूरी है.

प्रतीकात्मक

Bihar Government Jobs: बिहार के 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार बोर्ड ने उनके लिए वैकेंसी निकाली है. इसी महीने इसका डायरेक्ट इंटरव्यू कराया जाएगा. जी हां, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BESB) ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पटना में आशुलिपिक (Stenographer) पद पर अनुभवी गैर सरकारी/निजी संस्थान/कंपनी में कार्यरत अभ्यर्थियों की Outsourcing के आधार पर सेवा प्राप्त करने हेतु दिनांक 15.02.25 को सुबह 11 बजे से समिति मुख्यालय, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में Walk-In-Interview एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

आशुलिपिक पद के लिए किसी भी संकाय (माध्यम) में इंटरमीडिया की परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना आवश्यक है. वहीं हिंदी में टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हो. कम्प्यूटर का ज्ञान के साथ-साथ एमएस ऑफिस का ज्ञान होना भी जरूरी है. साथ ही किसी सरकारी विभाग या उपक्रम अथवा किसी गैर सरकारी संस्थान/निजी प्रतिष्ठित संस्थान में न्यूनतम 06 वर्षों का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. इस पद के लिए 70 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- BPSC मामले में तारीख पर तारीख..., हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई टली, जानें कारण

अभ्यर्थियों का चयन सीधे वॉक इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. समिति ने बताया कि उपर्युक्त पद पर चयन हेतु बिहार बोर्ड परीक्षा समिति मुख्यालय, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में दिनांक 15.02.25 को सुबह 11 बजे से Walk-In-Interview के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा/आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी एवं स्वप्रमाणित छाया प्रति के साथ उपस्थित होंगे. आशुलिपिक और टंकण की जांच परीक्षा ली जाएगी. बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेस पर होगी. पहली बार में दो वर्षों के लिए नौकरी मिलेगी. इसके बाद प्रत्येक वर्ष कार्य Performance एवं आवश्यक्ता के आधार पर सेवा का विस्तार किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news