बीजेपी के नेता, कांग्रेस नेताओं खासकर कांग्रेस आलाकमान के चीन से करीबी रिश्तों का आरोप लगाकर उसे लंबे समय से घेरते आए हैं.
Trending Photos
Congress Pakistan connection: बीजेपी के नेता, कांग्रेस नेताओं खासकर कांग्रेस आलाकमान के चीन से करीबी रिश्तों का आरोप लगाकर उसे लंबे समय से घेरते आए हैं. बहुत दिनों बाद बीजेपी के हाथ ऐसा मुद्दा हाथ लगा है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा, कांग्रेस पार्टी के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व बॉस का पाकिस्तानी कनेक्शन पता लगने के बाद मामले की तह तक जाने के लिए असम पुलिस की एसआईटी से एक बड़ी पड़ताल करवा रहे हैं.
असम सरकार ने बनाई एसआईटी
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व 'बॉस' के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के मामले में असम पुलिस ने जांच टीम का गठन कर दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि असम पुलिस के डीजीपी ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.
अली तौकीर शेख और अन्य पर मुकदमा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अली तौकीर शेख और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद असम पुलिस के डीजीपी ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. असम पुलिस पूरी तरह से निष्पक्ष जांच करेगी.'
दिग्गजों की टीम कर रही जांच
इस टीम की अगुवाई आईपीएस अधिकारी एमपी गुप्ता कर रहे हैं, जबकि इसमें IPS प्रणबज्योति गोस्वामी, मोइत्रयी डेका और रोजी कलिता को भी शामिल किया गया है. इससे पहले, CM सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था, 'रविवार को लिए गए कैबिनेट के फैसले के अनुसार, असम पुलिस ने एक FIR दर्ज की है. अली तौकीर शेख और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.'
असम सरकार ने एक दिन पहले ही पाकिस्तानी नागरिक अली शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया है. वह लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का 'बॉस' रह चुका है. इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस सांसद पर पाकिस्तान के साथ करीबी संबंधों के आरोप लगा रही है.
मुख्यमंत्री सरमा ने मीडिया से कहा था, 'अली शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में विभिन्न पदों पर काम किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि शेख एलिजाबेथ गोगोई के संपर्क में था, जो एक ब्रिटिश नागरिक और असम के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी हैं. ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ ने शेख के साथ काम किया था.' सीएम सरमा ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मंत्रिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है. (इनपुट: आईएएनएस)