'ऐसी दवाई दीजिए जिससे सास की जान चली जाए...', महिला के मैसेज से डॉक्टर के उड़े होश
Advertisement
trendingNow12653596

'ऐसी दवाई दीजिए जिससे सास की जान चली जाए...', महिला के मैसेज से डॉक्टर के उड़े होश

Bengaluru News:  बेंगलुरु में एक महिला ने डॉक्टर से अपनी सास को मारने के लिए दवाई की मांग की. मामले को लेकर डॉक्टर तुरंत पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद महिला की पहचान की गई. 

'ऐसी दवाई दीजिए जिससे सास की जान चली जाए...', महिला के मैसेज से डॉक्टर के उड़े होश

Bengaluru News: बेंगलुरु में एक डॉक्टर की हैरानी का ठिकाना तब नहीं रहा जब उसे एक महिला का फोन पर मैसेज आया. यह महिला उससे अपनी सास को मारने के लिए कुछ दवाईयों की मांग कर रही थी. डॉक्टर ने तुरंत महिला को इसके लिए मना किया. मामले को लेकर डॉक्टर पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद महिला की जांच शुरु की गई.  

ये भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए चली अनोखी चाल, 76 लाख खर्च कर खुद पर ही चलवा ली गोली

पुलिस स्टेशन पहुंचा डॉक्टर 
बेंगलुरु स्थित संजय नगर के डॉक्टर सुनील कुमार शनिवार 15 फरवरी 2025 को पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस से उनको अजीबोगरीब मैसेज भेजने वाली एक महिला के बारे में पता लगाने के लिए कहा. डॉक्टर सुनील ने मीडिया से बात करते हुए कहा,' यह बेहद आश्चर्यजनक है. मुझे दुख होता है कि हम कैसे समय में जी रहे हैं. एक महिला डॉक्टर से ही अपनी सास को मारने के लिए दवाई की मांग कर रही है.' डॉक्टर ने कहा,' मैंने महिला के मैसेज का रिप्लाई किया कि डॉक्टर जान बचाने के लिए होते हैं, लेने के लिए नहीं. जब मैंने उसे मना किया तो उसने सारे मैलेज डिलीट कर दिए, हालांकि मैंने उसके स्क्रीनशॉट अपने पास रख लिए और उसे पुलिस को दे दिए.' 

सास को मारने के लिए मांगी दवाई 
डॉक्टर कुमार के मुताबिक उन्हें सोमवार दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर एक मैसेज आया. महिला ने उसमें कन्नड़ में लिखा कि वह उनसे कुछ मांगना चाहती है. फिर महिला ने डॉक्टर को लिखा कि वह कहीं इसके लिए उसे डाटेंगे तो नहीं. डॉक्टर ने महिला से पूरी बात बताने के लिए कहा. तभी महिला ने कहा कि उसे उसकी 70 साल की सास को मारने के लिए कुछ टैबलेट्स की जरूरत है. वह उसे परेशान करती है. 

ये भी पढ़ें- Philippines: 5 मच्छर पकड़कर लाओ, इनाम में डेढ़ रुपया पाओ; डेंगू से बचाव का निकाला अनोखा तरीका

महिला की शुरु हुई जांच 
संजय नगर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला को ट्रेस किया. बुधवार 19 फरवरी की शाम महिला को पुलिस थाने में लाया गया. अपने पति के साथ आई महिला ने बताया कि वह अपनी सास को न मारकर खुद सुसाइड करना चाहती थी. महिला ने कहा कि अगर वह डॉक्टर से खुद को मारने के लिए टैबलेट मांगती तो वह उसे मना कर देते. 40 साल की इस महिला ने कहा कि डॉक्टर के उसे दवाई देने पर वह उसे खाकर मर जाती. बता दें कि महिला का पति ड्राइवर है और दोनों की एक छोटी बेटी भी है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news