Advertisement
trendingPhotos2654142
photoDetails1hindi

1 घंटा 50 मिनट की वो फिल्म, जिसने डायरेक्टर और हीरोइन को कर दिया था बर्बाद, लोगों को खानी पड़ गई थी सिर दर्द की गोली

2007 Biggest Flop Movie: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद लोगों के दिमाग का दही हो गया था. इस फिल्म में उस वक्त के बॉलीवुड के टॉप एक्टर थे. जिनकी फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ कि फिल्म रिलीज होने के बाद डायरेक्टर ने फिल्म मेकिंग से ही तौबा कर ली थी. 

दिमाग खराब ना हो जाए तो कहना

1/5
दिमाग खराब ना हो जाए तो कहना

ये फिल्म बॉलीवुड के उस एक्टर की है जो 30 साल से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहा है. इनकी पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. ये जलवा आज तक बरकरार है. लेकिन 18 साल पहले आई इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ था कि मेकर्स की हालत खराब हो गई थी और एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म में दोबारा कभी काम ही नहीं किया.

 

सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप

2/5
सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप

ये फिल्म साल 2007 में आई 'मैरीगोल्ड' है. इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और विदेशी एक्ट्रेस ऐली लार्टर थी. फिल्म का निर्देशन विलार्ड कैरल ने किया था. इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनाया था. साथ ही बॉलीवुड के टिपिकल गानों का तड़का भी लगाया गया.

2007 की सबसे बकवास मूवी

3/5
2007 की सबसे बकवास मूवी

ये फिल्म एक तरह से उस वक्त सलमान खान ने एक्सपेरिमेंट के तौर पर की थी. 17 अगस्त, 2007 में रिलीज इस फिल्म का बजट 19 करोड़ था. लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर महज 1.27 करोड़ और वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन 2 करोड़ ही कर पाए. यहां तक कि इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बेकार और बैडली मेड फिल्म तक कह दिया था. साथ ही लोगों ने इसे सड़ा हुआ टमाटर तक कहा. 

हीरो और डायरेक्टर ने कर ली थी तौबा

4/5
हीरो और डायरेक्टर ने कर ली थी तौबा

इस फिल्म के निर्देशक विलार्ड कैरल फेमस अमेरिकन फिल्म मेकर हैं. जिन्होंने The Runestone और 'टॉम्स मिडनाइट गॉर्डन' नाम के कई बेहतरीन फिल्में हॉलीवुड में बनाईं. लेकिन 'मैरीगोल्ड' का बुरा हाल देखने के बाद ये फिल्म उनके करियर की बतौर डायरेक्टर आखिरी फिल्म बन गईं. यहां तक कि राइटिंग और फिल्म प्रोड्यूस करने से भी अपने हाथ पीछे खींच लिए.

19 करोड़ में कमाए चिल्लर

5/5
19 करोड़ में कमाए चिल्लर

ना केवल डायरेक्टर बल्कि फिल्म की लीड हीरोइन ऐली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. ये विदेश में एक नामचीन चेहरा थीं. लेकिन फिल्म के बुरी तरह से पिटने के बाद इन्होंने दोबारा हिंदी सिनेमाजगत में कदम नहीं रखा. साथ ही उनकी ये हिंदी बेल्ड की आखिरी फिल्म बन गईं. 1 घंटा 50 मिनट की इस फिल्म को आईएमडीबी पर रेटिंग 4.8 मिली है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़