आखिर एकसाथ कैसे हुआ? घर में मिले 3 महिलाओं के शव, उधर तीन पुरुषों का भी हो गया एक्सीडेंट
Advertisement
trendingNow12653434

आखिर एकसाथ कैसे हुआ? घर में मिले 3 महिलाओं के शव, उधर तीन पुरुषों का भी हो गया एक्सीडेंट

Kolkata News: कोलकाता में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि घर में 3 महिलाओं की लाशें मिली हैं, जबकि उसी परिवार के 3 अन्य पुरुष की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. ये आखिर ये सब एक साथ कैसे और क्यों हुआ, इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. 

आखिर एकसाथ कैसे हुआ? घर में मिले 3 महिलाओं के शव, उधर तीन पुरुषों का भी हो गया एक्सीडेंट

कोलकाता में बुधवार को एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक किशोरी अपने घर में मुर्दा हालत में मिलीं, जबकि तीन अन्य सदस्य उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए, जब उनकी कार मेट्रो रेल के एक खंभे से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि उसे घर में हुई मौतों के बारे में कार हादसे में घायल परिवार के एक सदस्य से पता चला. हादसे में घायल तीनों पुरुष थे. 

आर्थिक तंगी से गुजर रहा परिवार

पुलिस के मुताबिक अभी यह पता नहीं लगाया जा सका है कि मामला सामूहिक आत्महत्या का है या हत्या का. दरअसल घर में मौतों की सूचना देने वाले परिवार के सदस्य ने दावा किया था कि पूरे परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या करने की योजना बनाई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार चमड़ा कारोबारी से जुड़ा हुआ था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. 

अलग-अलग कमरों में मिले शव

अधिकारी के मुताबिक तीनों शव तंगरा इलाके में मौजूद चार मंजिला घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में पाए गए और दोनों मृत महिलाओं की कलाई पर चोट के निशान थे. कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर रूपेश कुमार ने कहा,'एक मृतका के पति ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी. वह कार हादसे में घायल हुए तीन लोगों में एक है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कार ईएम बाईपास पर अभिषेक क्रॉसिंग के पास मेट्रो के खंभे से टकरा गई'

खंभे से जा टकराई गाड़ी

कुमार के मुताबिक यह हादसा कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उन्होंने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि कार किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई और सीधे खंभे से जा भिड़ी. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि मृतक किशोरी की उम्र 14-15 साल, जबकि महिलाओं की उम्र 39-40 साल के आसपास थी. 

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

वर्मा ने कहा,'हमें कुछ सुराग मिले हैं. अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. किशोरी की लाश पर गंभीर चोट के कोई निशान नहीं थे. उसकी और अन्य दो महिलाओं की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा.' वर्मा के मुताबिक शवों के आसपास या घर के अंदर कहीं भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. 

हादसे में कौन-कौन घायल हुआ?

कार हादसे में घायल लोगों की हालत के बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने कहा,'उनमें से एक नाबालिग है, जिसकी कलाई में चोट लगी है. दूसरा एक बालिग है जिसका इलाज किया रहा है. तीसरे व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी है.' उन्होंने कहा,'घटना के क्रम की जांच की जा रही है. कार दुर्घटना में घायल हुए लोगों ने कुछ जानकारी साझा की है, लेकिन उनके बयान की बुनियाद पर किसी नतीजे पर पहुंचना हमारे लिए मुश्किल है.'

खाने में मिलाईं गोलियां

एक जांच अधिकारी ने को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार ने पहले भी इसी तरह की कोशिश की थी. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस कार हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में से एक के इस दावे की भी जांच कर रही है कि पूरे परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या करने की योजना बनाई थी. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में पाया गया है कि दोनों महिलाओं ने सोमवार रात खाने में कुछ गोलियां मिलाईं और फिर उसे खाने के बाद अपनी कलाई काट ली. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news