8 करोड़ी इस फिल्म को लोगों ने दिया था फ्लॉप का तमगा, रिलीज होते ही थियेटर में टूट पड़े थे लोग
Advertisement
trendingNow11974373

8 करोड़ी इस फिल्म को लोगों ने दिया था फ्लॉप का तमगा, रिलीज होते ही थियेटर में टूट पड़े थे लोग

Shahid Kapoor और अमृता राव की 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया था. इसमें ना केवल फिल्म की कहानी को लोगों ने पसंद किया बल्कि दोनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त थी. जानिए ये फिल्म कौन सी थी और इसका कलेक्शन कितना रहा.

विवाह फिल्म

Low Budget Hit Film: करीब 17 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसका लोगों ने पहले खूब मजाक उड़ाया था. फिल्म का एक-एक गाना सुचिएशन के मुताबिक था, लिहाजा लोग इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे. कुछ लोगों को तो ये फिल्म रिलीज से पहले बिना सिर पैर की लगी तो किसी ने फिल्म को रिलीज से पहले ही फ्लॉप का तमगा दे दिया था. लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया. जानिए इस लो बजट हिट फिल्म के बारे में.

कौन सी थी ये फिल्म
लव मैरिज और अरेंज मैरिज को लेकर लोगों की अलग-अलग राय होती है. कुछ को लव मैरिज करना पसंद होता है तो कुछ अरेंज मैरिज पर ज्यादा यकीन करते हैं. शादी के इसी मुद्दे को लेकर साल 2006 में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम 'विवाह' (Vivah) था. फिल्म में अमृता राव और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) लीड रोल में थे. दोनों की अरेंज मैरिज कैसे होती है. इस दौरान दोनों किस तरह से एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं. ये इस फिल्म में दिखाया गया है. 

 

 

शूट के आखिरी दिन रो पड़े थे सितारे 

आईएमबीडी ट्रिविया के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग करते हुए सितारे काफी अटैच हो गए थे. यहां तक कि क्रू और सितारे शूटिंग के आखिरी दिन रो पड़े थे. इस बारे में शाहिद कपूर ने भी अपने इंटरव्यू में कहा था कि ऐसा पहली बार हुआ था कि मैं शूटिंग के बाद घर वापस नहीं जाना चाहता था.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@starvms)

 

कई क्रिटिक्स ने फ्लॉप होने की थी भविष्यवाणी

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई क्रिटिक्स ने इसके फ्लॉप होने की बात कही थी. लेकिन सूरज बड़जात्या की फिल्म 'विवाह' रिलीज हुई तो इसे देखने के लिए लोग थियेटर पर टूट पड़े थे. इस फिल्म का बजट करीबन 8 करोड़ और कलेक्शन 30 करोड़ से ज्यादा था.

Trending news