Arun Govil: रामायण के 'श्रीराम' ने खरीदी मर्सिडीज बेंज कार, फैंस बोले- प्रभु पुष्पक विमान के बजाय ये क्या ले लिया
Advertisement
trendingNow11211932

Arun Govil: रामायण के 'श्रीराम' ने खरीदी मर्सिडीज बेंज कार, फैंस बोले- प्रभु पुष्पक विमान के बजाय ये क्या ले लिया

Arun Govil Bought Mercedes-Benz Car: रामानंद सागर के रामायण सीरियल में प्रभु श्री राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) हाल में मर्सिडीज बेंज कार खरीदी है. उन्होंने अपनी नई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो मजेदार कमेंट की बाढ़ आ गई. 

Arun Govil: रामायण के 'श्रीराम' ने खरीदी मर्सिडीज बेंज कार, फैंस बोले- प्रभु पुष्पक विमान के बजाय ये क्या ले लिया

Arun Govil Bought Mercedes-Benz Car: रामानंद सागर की रामायण में प्रभु श्री राम का कालजयी रोल निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं. उनके ट्विटर अकाउंट को लाखों लोग फॉलो करते हैं और उन्हें उसी प्रकार सम्मान देते हैं, जैसा रामायण के प्रसारण के दौरान देते थे. उन्होंने एक मर्सिडीज कार खरीदी है. उन्होंने इस कार को खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो वह वायरल हो गया है.

'प्रभु कृपा से परिवार में हुआ नए वाहन का आगमन'

अरुण गोविल (Arun Govil) ने मर्सिडीज बेंज कार खरीदी है. इस कार को खरीदने के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल ने घर पर कवर हटाकर उसका अनावरण किया. इस दौरान करीब 15 सेकंड का वीडियो अपने ट्विटर पर अपलोड कर अरुण गोविल ने लिखा, 'प्रभु कृपा से परिवार में नए वाहन का आगमन हुआ है. आप सब की शुभकामनाएं अपेक्षित हैं.'

उनके इस वायरल वीडियो को अब तक 896.1K व्यूज और 47.9 K लाइक मिल चुके हैं. इतना ही नहीं 2395 बार वीडियो को रिट्वीट भी किया जा चुका है. उनके इस ट्वीट भी फॉलोवर्स भी जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

'वैसे तो आप रथ में ही अच्छे लगते हैं लेकिन...'

एक यूजर डॉ प्रेम शंकर ने कहा, 'सर पुरानी वाली कार हमें दे दीजिए.' 

एक यूजर उज्जवल त्रिवेदी ने लिखा, 'जय श्री राम. वैसे तो आप सिर्फ रथ में ही अच्छे लगते है लेकिन कलयुग है सब चलता है.  Anyway Congratulations Sir'

'हे प्रभु, पुष्पक विमान के बजाय ये क्या ले आए'

उज्जवल त्रिपाठी नाम के उनके एक फैन ने ट्वीट किया, 'हे प्रभु, पुष्पक विमान के स्थान पर आप यह कैसा 'मेड इन जर्मनी' वाहन लेकर आ गए? प्रभु, कम से कम आपको अपने भक्तों की शीघ्र आहत हो जाने वाली भावनाओं का तो ध्यान अवश्य ही रखा जाना चाहिए था.'

वीरेश कुमार शर्मा नामक यूजर ने लिखा, 'Congratulations Sir, काश! त्रेतायुग में भी आपके पास ये गाड़ी होती तो आपको जंगल जंगल भटक कर श्रीलंका नहीं जाना पड़ता.'

करोड़ों लोगों के दिलों में बसे हुए हैं अरुण गोविल

बताते चलें कि रामायण (Ramayan) का पहली बार प्रसारण 1990 के दशक में किया गया था. उस दौरान यह शो सुपरहिट साबित हुआ था. जब दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण हो रहा होता था तो सड़कें सूनी पड़ जाती थीं और दुकानों पर ग्राहक नहीं मिलते थे. इस सीरियल में अरुण गोविल ने प्रभु श्री राम, सुनील लहरी ने लक्ष्मण और दीपिका चिखलिया ने माता सीता की भूमिका निभाई थी. इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद तीनों को आज भी लाखों लोग उसी श्रद्धाभाव से याद करते हैं. 

LIVE TV

Trending news