Sonu Nigam का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगर लाइव शो के दौरान फैंस पर भड़कते नजर आ रहे हैं. सोनू इसमें इतने ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड है.
Trending Photos
Sonu Nigam Angry Video: अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर कब्जा जमाने वाले सोनू निगम (Sonu Nigam) के एक वीडियो ने सबके होश उड़ा दिए. ये वीडियो कोलकाता का है. जिसमें कॉन्सर्ट में सिंगर लाइव परफॉर्म कर रहे थे. तभी अचानक कुछ ऐसा हो गया कि सोनू इतने ज्यादा नाराज हो गए कि वहां पर मौजूद लोगों पर चिल्लाने लगे. यहां तक कि जगह खाली करके बाहर जाने तक को कह दिया. सोनू निगम का ये वीडियो झट से वायरल हो गया. जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड है.
क्या है माजरा?
दरअसल, सोनू निगम (Sonu Nigam) परफॉर्म कर रहे थे. तभी कुछ लोग बीच में बार-बार उठ रहे थे. इसले सिंगर काफी इरीटेट हो रहे थे. जिसके बाद सोनू ने गाना बंद करके लोगों को वहां पर क्लास लगा दी. यहां तक कि उन पर चिल्लाने भी लगे.
बाहर निकलो...
सोनू निगम इस वीडियो में नाराज नजर आ रहे हैं. गुस्से में कह रहे हैं- 'अगर तुमको खड़ा होना ही है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ यार. प्लीज बैठो. जल्दी करो...इतना टाइम जा रहा है मेरा मालूम है? आपका कट ऑफ टाइम आ जाएगा फिर बैठो. जल्दी बैठो. बाहर निकलो. इस जगह को खाली कर दो.'
सपोर्ट में उतरे फैंस
सोनू निगम का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो लोग कई तरह की बातें करने लगे. वहीं, सोनू निगम के कुछ फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए. एक फैन ने लिखा- 'उन्हें सही में क्राउड को मैनेज करना पड़ता है. क्योंकि मैनेजमेंट काफी बुरा है.' दूसरे ने लिखा- 'उन्हें ये खुद ही मैनेज करना होता है. क्योंकि उन्हें पता है कि केके के साथ क्या हुआ.' वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- 'एकदम सही किया.' आपको बता दें, सोनू निगम ने बॉलीवुड में कई हिट नंबर्स गाए हैं. जिसमें 'संदे से आते हैं', 'अभी मुझमें कहीं', 'पापा मेरे पापा', 'दिल डूबा' और 'तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा' शामिल हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.