DU Admission 2022: आज दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन के लिए जारी करेगा 'Simulated List'
Advertisement
trendingNow11394388

DU Admission 2022: आज दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन के लिए जारी करेगा 'Simulated List'

DU Admission 2022: डीयू में एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी और छात्रों के पास 19 अक्टूबर (10 बजे) से 21 अक्टूबर (4:59 बजे) के बीच अलॉटेड सीटों को स्वीकार करने का प्रोविजन होगा. 

DU Admission 2022: आज दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन के लिए जारी करेगा 'Simulated List'

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) आज 14 अक्टूबर को 'सिम्युलेटेड लिस्ट' जारी करेगा. डीयू यूजी 'सिम्युलेटेड लिस्ट' की मदद से छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में किसी एक पाठ्यक्रम में एडमिशन हासिल करने की अपनी संभावनाओं को निर्धारित करने में सक्षम होंगे. 'सिम्युलेटेड लिस्ट' जारी होने के बाद, डीयू यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को अपनी प्रेफरेंसेस को फिर से व्यवस्थित (Reorder) करने के लिए दो और दिन प्रदान किए जाएंगे. प्रेफरेंस चेंज विंडो लिंक को 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2022 के बीच लाइव किया जाएगा. डीयू यूजी 'सिम्युलेटेड लिस्ट' इस ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर उपलब्ध होगी.

इस तारीख को जारी होगी पहली अलॉटमेंट लिस्ट 
डीयू में एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी और छात्रों के पास 19 अक्टूबर (10 बजे) से 21 अक्टूबर (4:59 बजे) के बीच अलॉटेड सीटों को स्वीकार करने का प्रोविजन होगा.

इस साल 2.87 लाख से अधिक छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन
विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2.17 लाख से अधिक छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कार्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70,000 कम है. पिछले साल, विश्वविद्यालय में 2.87 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन आए थे. जबकि 2020 में, 3.53 लाख उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय में यूजी कोर्सेस के लिए आवेदन किया था. डीयू इस साल 67 कॉलेजों, डिपार्टमेंट्स और सेंटर्स के 79 यूजी कार्यक्रमों में छात्रों को एडमिशन दे रहा है. कार्यक्रमों में बीए पाठ्यक्रमों के 206 कॉम्बिनेशन शामिल हैं.

1.5 लाख से अधिक छात्रों ने चुनी अपनी प्रेफरेंस
इस साल, डीयू रजिस्ट्रेशन पोर्टल 12 सितंबर को खुला था और 13 अक्टूबर को बंद हुआ था. बता दें कि डीयू ने पिछले महीने 70,000 से अधिक सीटों के लिए एडमिशन शुरू किया था. हालांकि, विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह संख्या "कम नहीं" है, बल्कि पिछले साल की तरह ही है. डीयू द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, आवेदन करने के अंतिम दिन गुरुवार तक 2,17,653 छात्रों ने अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. डीन ऑफ एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने पीटीआई को बताया, "इसमें से 1.5 लाख से अधिक ने अपने कॉलेज और पाठ्यक्रम के प्रेफरेंस को मार्क किया है."

Trending news