IGNOU Ph.D Result 2021: इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow11205614

IGNOU Ph.D Result 2021: इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

IGNOU Ph.D Result 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने आज जुलाई 2021 सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

IGNOU Ph.D Result 2021: इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की तरफ से आज यानी 2 जून 2022 को जुलाई 2021 सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी.       

बता दें कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट पॉलिटिकल साइंस, ट्रांसलेशन स्टडीज, वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, लॉ, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विस मैनेजमेंट, हिंदी, उर्दू, इंटरडिसिप्लीनेरी एंड ट्रांस- डिसिप्लीनेरी स्टडीज, एनवायरनमेंट साइंस, केमिस्ट्री, लाइफ साइंस, मैथ्स व जियोलॉजी के विषयों के लिए जारी किया गया है. 

DU में 5 लाख छात्रों ने नहीं ली डिग्रियां, जानें क्या है वजह

ऐसे चेक करें इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट  
1. छात्र सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. 
2. इसके बाद आप IGNOU Ph.D Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.   
3. रिजल्ट की पीडीएफ आपके सामने खुल जाएगी. 
4. इसके बाद आप लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. 
5. आप भविष्य के लिए पीडीएफ को डाउनलोड कर अपने पास जरूर रख लें.

यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

बता दें कि इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी की ओर से अलग-अलग ऑफर लेटर भेजे जाएंगे. इसी के साथ छात्र जुलाई के शैक्षणिक सत्र के विभिन्न डिग्री कोर्सेज में भी दाखिला ले सकेंगे.

Trending news