Chemical Industry Share: केमिकल इंडस्ट्री के इस शेयर ने पिछले 5 साल में 1000 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. 17 रुपये की कीमत वाला ये शेयर आज 2000 के करीब पहुंच चुका है. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आपको इस कंपनी के बारे में जानना चाहिए.
Trending Photos
Multibagger Stock Return: शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने वाला हर शख्स यही चाहता है कि उसके हाथ कोई ऐसा स्टॉक लगे जिससे वह कम समय में तगड़ा रिटर्न ले सके. इसलिए आजकल कई निवेशकों की नजर अच्छी संभावना वाले पैनी स्टॉक्स (Penny Stocks) पर रहती है. पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक को कहते हैं जिनकी कीमत 10 रुपये के आस पास रहती है. इन स्टॉक में निवेश करना रिस्की माना जाता है. हालांकि, कब और कौन सा शेयर रॉकेट बन जाए इसकी भविष्यवाणी करना संभव नहीं है. ऐसा ही इस केमिकल इंडस्ट्री के शेयर में देखने को मिला है. इस कंपनी के शेयर की वैल्यू कभी 17 रुपये के लगभग थी जो 04 सितंबर को 1990 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आइए इस कंपनी के शेयर के बारे में जानते हैं.
1 लाख का निवेश करोड़पति बना देता
दीपक नाइट्राइट के एक शेयर की वैल्यू 17 अक्टूबर 2010 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 17.81 रुपये के स्तर पर थी. कंपनी का ये स्टॉक 03 सितंबर 2022 को बीएसई में 1990 रुपये के स्तर पर आ गया है. इस बीच में निवेशकों को लगभग 11000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न मिला है. अगर किसी शख्स ने अक्टूबर 2010 में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इंवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा लगभग 1.11 करोड़ रुपये बन जाता.
इस शेयर पर ब्रोकरेज की राय?
आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी के एक प्लांट में आग लग गई थी. इससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ लेकिन अब कंपनी रिकवरी की तरफ है. प्लांट को एक बार फिर से शुरू भी किया जा चुका है. कंपनी ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजें भी जारी किए हैं. जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की आय लगभग 36% बढ़ी है, जबकि 22% मुनाफा कम हुआ है. कंपनी इस वित्त वर्ष में विस्तार करने की योजना बना रही है, इसके तहत तकरीबन 15 अरब रुपये खर्च करने का प्लान बनाया गया है.
5 साल में 1000 फीसदी रिटर्न
इस शेयर ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 1000 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. दीपक नाइट्राइट के एक शेयर की वैल्यू 08 सितंबर 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 175.45 रुपये के स्तर पर थी. कंपनी का ये स्टॉक 04 सितंबर 2022 को बीएसई में 1990 रुपये के स्तर पर आ गया है. यानी निवेशकों ने 5 साल में 1000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न लिया है. इस शेयर का 52 हफ्तों का हाई 3,020 रुपये है. वहीं 52 हफ्तों का लो प्राइस 1681 रुपये है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर