Shukra gochar: शुक्र 2 मई को गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में उनकी कृपा से नौकरी में बॉस का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे रुके काम पूरे होंगे. प्रेमी युगल के लिए समय अच्छा है. जीवनसाथी के करियर में प्रगति होगी.
Trending Photos
Shukra ka Rashi Parivartan: 2 मई को दोपहर 2:33 बजे शुक्र ग्रह मिथुन राशि में पहुंचेंगे और फिर वहां पर करीब एक माह तक रहने के बाद 30 मई की शाम 7:40 बजे कर्क राशि में चले जाएंगे. मिथुन राशि में शुक्र के प्रवास का प्रभाव सभी राशियों के साथ सिंह लग्न और राशि के लोगों पर भी पड़ेगा. सिंह लग्न और राशि के जॉब करने वालों की आय में वृद्धि होगी, नौकरी में प्रमोशन न भी हुआ तो इंक्रीमेंट होना तय है.
टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा और आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आपकी इच्छा पूरी होगी. कार्यक्षेत्र में बॉस प्रसन्न रहेंगे. बॉस और टीम का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. बहुत दिनों से ऑफिस के काम जो रुके थे वह बॉस की मदद से पूरे होंगे. आप अपने काम को और भी बेहतर तरीके से करने लगेंगे.
व्यापार सामान्य रहेगा लेकिन यदि पार्टनर भी है तो बिजनेस डील में उसे आगे रखने से लाभ होगा. जो लोग प्रेम प्रसंग में हैं, उनके लिए समय अच्छा चल रहा है, जीवन के लिए यह समय सुखद रहने वाला होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में फोकस करना होगा, अपनी पढ़ाई के तरीके में भी सुधार करना होगा. आपको वरिष्ठजनों एवं गुरुजनों से अच्छा काम करने की सलाह मिलेगी.
परिवार में यदि प्रियजनों से किसी प्रकार का विवाद हो तो उसे समाप्त करने का यह सही समय है. परिवार के सदस्यों में प्रेम बांटने से बढ़ेगा, कम नहीं होगा. जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा, जीवन साथी के करियर में आपके माध्यम से तरक्की मिल सकती है. संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होगा.
सेहत का ध्यान रखें. बाहर की यात्राएं या सुख सुविधा भोगते समय आहार में संतुलन करें. जो आहार स्वास्थ्य के लिए आपको डॉक्टर ने मना कर रखा हो उसका सेवन करने से परहेज करें.