Janmashtami Special: श्री बांके बिहारी मंदिर के इन 5 रहस्यों के बारे में नहीं जानते होंगे, उड़ जाएंगे होश!
Advertisement
trendingNow11852332

Janmashtami Special: श्री बांके बिहारी मंदिर के इन 5 रहस्यों के बारे में नहीं जानते होंगे, उड़ जाएंगे होश!

Bake Bihari Mandir: हिंदू धर्म में कई ऐसे मंदिर हैं जो जगप्रसिद्ध हैं. इन्हीं में से एक है बांके बिहारी का मंदिर, जो कि मथुरा से 10 किमी अंदर है. जानें बांके बिहारी मंदिर के ऐसे 4 रहस्य, जिनके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे. 

 

bake bihari mandir

Bake Biahri Mandir Mistory: श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी को चंद ही दिन बाकी है. ऐसे में देशभर में श्री कृष्ण के मंदिरों में अभी से जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें कि भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि के दिन देशभर में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. बता दें कि इस बार जन्माष्टमी का पर्व 6 सितंबर के दिन मनाया जाएगा. जन्माष्टमी के खास मौके पर जगप्रसिद्ध मंदिर वृदांवन में बांके बिहारी के मंदिर से जुड़ी कुछ ऐसी बातों को जानेंगे, जो शायद बहुत कम लोग जानते हैं. 

सनातन धर्म के अनुयायियों ने अपने जीवन में कम से कम एक बार तो जरूर इस मंदिर के दर्शन किए होंगे. आज मंदिर से जुड़े कुछ खास बातों के बारे में जानेंगे. अक्सर लोगों को कहते सुना है कि बांके बिहारी के मंदिर में कुछ अलग ही बात  है. जैसे ही मंदिर के अंदर घुसते हैं, मन हल्का हो जाता है और आंखें भीग जाती हैं. जानें इ मंदिर से जुड़े कुछ रहस्यों के बारे में. 

बांके बिहारी के मंदिर से जुड़े कुछ खास रहस्य

1. हिंदू धर्म में मंदिरों में मंगला आरती का बहुत महत्व बताया गया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बांके बिहारी के मंदिर में मंगला आरती सिर्फ साल में एक बार जन्माष्टमी के दिन होती है. और इसी दिन लोगों को ये आपती देखने का सौभाग्य प्राप्त होता है. 

2. ज्योतिषीयों का कहना है कि बिहारी जी के विग्रह चरणों के दर्शन भी साल में सिर्फ एक बार ही होते हैं. वैशाख माह की अक्षय तृतीया के दिन बिहारी जी के चरणों के दर्शन होते हैं. बाकि दिन उनके चरण राधा रानी के लंहगे से ढके रहते हैं.  

3. बिहारी जी सिर्फ साल में एक दिन शरद पूर्णिमा के दिन  ही बांसुरी धारण करते हैं. मान्यता है कि बिहारी जी के हाथ बहुत कोमल हैं और उन्हें किसी तरह का कष्ट नहीं होना चाहिए.  

4. बांके बिहारी के दर्शन को लेकर ऐसा भी कहा  जाता है कि उनके  सिर्फ अर्धनारेश्वर के रूप में ही होते हैं दर्शन. इसमें एख तरफ बिहारी जी का रूप है और एक तरफ राधा रानी का रूप है. ये बात भी हर किसी व्यक्ति को ज्ञात नहीं है.

5. कहा जाता है कि बिहारी जी के पास हर रात लड्डू रखा जाता है, क्योंकि यहां पर बिहारी जी के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. रात में भगवान को भूख लगती है. और सुबह के समय ये लड्डू फूटे हुए मिलते हैं. 

Samudrik Shashtra: नाखून के सफेद निशान भी बयां करते हैं बहुत सी बातें, किस्मत बदल देते हैं ऐसे निशान
 

Guru Vakri 2023: तिजोरी में अभी से जगह बना लें ये राशि के लोग, 48 घंटे बाद वक्री गुरु बरसाएंगे बेशुमार धन-दौलत
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)  

Trending news