Gaza Ceasefire का पहला फेज आसान, दूसरा है बहुत मुश्किल; क्या खत्म नहीं होगी कभी जंग?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2603210

Gaza Ceasefire का पहला फेज आसान, दूसरा है बहुत मुश्किल; क्या खत्म नहीं होगी कभी जंग?

Gaza Ceasefire deal: गाजा में सीजफायर हो गया है और अब पहला फेज रविवार से लागू होना है. इसके बाद दूसरा और तीसरा फेज होगा. दूसरा फेज काफी मुश्किल माना जा रहा है. 

Gaza Ceasefire का पहला फेज आसान, दूसरा है बहुत मुश्किल; क्या खत्म नहीं होगी कभी जंग?

Gaza Ceasefire deal: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार देर रात कहा कि हमास के साथ सीजफायर समझौता अभी भी पूरा नहीं हुआ है और इसकी आखिरी डिटेल पर काम किया जा रहा है. बता दें, बीती रात इजराइल सीजफायर डील के लिए राजी हो गया था. हालांकि, नेतन्याहू को उसके कुछ मंत्रियों के जरिए विरोध का भी सामना करना पड़ा था.

गाजा में खुशी का माहौल

नेतन्याहू का यह बयान अमेरिका और कतर के जरिए इस समझौते के ऐलान के कुछ घंटों बाद आया है, जिसके तहत गाजा में 15 महीने से चल रहे विनाशकारी युद्ध को विराम मिलेगा और दर्जनों बंधकों को घर वापस जाने का रास्ता साफ होगा. इस सीजफायर ने मिडिल ईस्ट को अस्थिर कर दिया है और दुनिया भर में विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा दिया है. समझौते का ऐलान होने पर गाजा में बड़ी तादाद में खुश फिलिस्तीनी लोग सड़कों पर उतर आए और कार के हॉर्न बजाते हुए खुशी जाहिर की.

क्या बोले नेतन्याहू?

एक बयान में, नेतन्याहू ने कहा कि वह केवल तभी औपचारिक प्रतिक्रिया जारी करेंगे, जब "समझौते के अंतिम विवरण, जिस पर वर्तमान में काम चल रहा है." 

सीजफायर का पहला फेज

बता दें, कतर के मुताबिक, पहला फेज रविवार से शुरू हो रहा है. इसमें छह हफ्ते तक लड़ाई बंद रखना और जंग खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करना शामिल है. इस दौरान लगभग 95 बंधकों में से 33 को रिहा किया जाना चाहिए, हालांकि यह साफ नहीं है कि सभी जीवित हैं या नहीं. इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और घायल लोग शामिल हैं.

अमेरिका का कहना है कि इस पहले फेज में गाजा के घनी आबादी वाले इलाकों से इजरायली सेना की वापसी भी शामिल है. इससे कई विस्थापित फिलिस्तीनी अपने घरों में वापस लौट सकेंगे. मानवीय सहायता में इजाफा होगा, हर दिन सैकड़ों ट्रक गाजा में दाखिल होंगे.

दूसरे फेज में क्या होगा?

चरण 2 के लिए बातचीत सीजफायर के 16वें दिन शुरू होगी. इस फेज में सैनिकों सहित सभी बचे जीवित बंधकों की रिहाई शामिल होगी. इजरायली सेना गाजा से वापस लौट जाएगी. लेकिन इजरायल ने कहा है कि जब तक हमास की सैन्य और राजनीतिक क्षमताएं समाप्त नहीं हो जातीं, तब तक वह पूरी तरह से वापसी के लिए सहमत नहीं होगा, और हमास का कहना है कि जब तक इजरायल सभी सैनिकों को वापस नहीं ले लेता, तब तक वह अंतिम बंधकों को नहीं सौंपेगा.

तीसरे फेज में क्या होगा?

तीसरे फेज में बचे बंधकों की लाशों की वापसी और गाजा के बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण की शुरुआत की बात कही गई है, जो बड़े पैमाने पर तबाह हो चुका है और जिसे पुनर्निर्माण में दशकों लगेंगे.

क्या बोले फिलिस्तीन के लोग

महमूद वादी ने गाजा के मध्य भाग के डेर अल-बलाह में नारे लगाती भीड़ में शामिल होने से पहले कहा, "कोई भी उस भावना को महसूस नहीं कर सकता जो हम अभी अनुभव कर रहे हैं, इसे बयां नहीं किया जा सकता है, अवर्णनीय भावना." 

गाजा में 46 हजार से ज्यादा मौतें

हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, इजरायल हमास-युद्ध ने गाजा में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, स्वास्थ्य मंत्रालय लड़ाकों और नागरिकों के बीच अंतर नहीं करता है, लेकिन कहता है कि महिलाओं और बच्चों की मृत्यु आधे से अधिक है.

गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल का युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था. हमास के सरप्राइज अटैक में इजराइल में 1200 लोगों की मौत हुई थी और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. जिसके बाद कुछ वक्त के लिए सीजफायर हुआ और बंधकों की अदलाबदली हुई. 

Trending news