लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हुई ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, विपक्ष को झटका

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने एनडीए से हाथ मिला लिया है यानी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा एनडीए में शामिल हो गई है. ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और सुभासपा के एनडीए में शामिल होने की घोषणा की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2023, 10:02 AM IST
  • 'यूपी में एनडीए को मिलेगी मजबूती'
  • यूपी की राजनीति में बड़ा फेरबदल
लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हुई ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, विपक्ष को झटका

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने एनडीए से हाथ मिला लिया है यानी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा एनडीए में शामिल हो गई है. ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और सुभासपा के एनडीए में शामिल होने की घोषणा की. वहीं माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले हुई इस राजनीतिक घटनाक्रम से विपक्ष को झटका लगा है.

उत्तर प्रदेश में एनडीए को मिलेगी मजबूतीः शाह
मुलाकात को लेकर अमित शाह ने ट्वीट किया, ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं.

उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की तरफ से गरीबों व वंचितों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.

 

तीन लोकसभा सीटें मांगने की रिपोर्ट आ रहीं सामने 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह से करीब एक घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने पूर्वांचल की गाजीपुर, चंदौली और आजमगढ़ लोकसभा सीट मांगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजीपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और राजभर के बीच बात बन गई है. वहीं आजमगढ़ और चंदौली सीट को लेकर अभी बातचीत चल रही है.

कई दिनों से थी बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चा
याद रहे कि उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं. इससे पहले राजभर दिल्ली में बीजेपी के कई और बड़े नेताओं से मिले थे. इसके बाद उनके बीजेपी के साथ गठजोड़ करने की अटकलों को बल मिल रहा है.

यह भी पढ़िएः BJP चीफ ने क्यों लिखा चिराग को खत? बिहार में होने वाला है क्या बड़ा परिवर्तन?

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़